मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज धनतेरस पर बन रहे हैं खास योग, जानिए खरीददारी का शुभ मुहूर्त - बाजार में एक अलग ही रौनक

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बता रहे हैं कि पिछले वर्ष के बजाए इस बार के धनतेरस पर खरीदी के लिए खास योग बन रहा है. शहडोल जिले में हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके हैं और हर जगह चहल पहल देखने को मिलने लगी है.

धनतेरस पर खास योग

By

Published : Oct 25, 2019, 5:46 AM IST

शहडोल। हर साल दीपावली के त्योहार से पहले आने वाला त्योहार धनतेरस है, जिसका इंतजार हर किसी को होता है, लोगों को जहां इस दिन खास योग में कुछ न कुछ सामान खरीदने का इंतजार रहता है तो व्यपारियों को भी इस दिन का खास इंतजार रहता है. क्योंकि, इस दिन उनकी बिक्री भी बहुत होती है व्यापार में उन्हें काफी फायदा होता है.


धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके थे, बाजार में एक अलग ही रौनक दिख रही है, हर दुकानदार धनतेरस के लिए पहले से ही तैयारी कर चुका है और लोग धनतेरस में कुछ न कुछ खरीदने का प्लान कर चुके हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदना बहुत शुभ होता है.

धनतेरस पर बन रहे खास योग

धनतेरस पर शुभ योग
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार के धनतेरस में सामान खरीदने का जो शुभ योग है वो सुबह 9 बजे से 1 बजे तक, इसके बाद दिन में 3 बजे से रात 9 बजे तक है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इन शुभ समय में कोई भी समान धनतेरस के दिन खरीदने पर शुभ योग है, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा.

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस शुभ समय के बीच कोई भी समान खरीदना शुभ होता है और कुबेर की ऐसी कृपा होती है और स्थाई रहती है साथी और समान खरीदने का मन भी होता है. इस बार का धनतेरस शुक्रवार के दिन पड़ रहा है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है. इस योग में सोना और गाड़ी टू व्हीलर या फोर व्हीलर में विशेष योग है. इसके अलावा बर्तन धातु से संबंधित है, पीतल के हो या फिर फूल या स्टील का इन सामानों में भी शुभ योग है इन्हें भी खरीद सकते हैं.

बीते साल की अपेक्षा इस बार अच्छा योग
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार के धनतेरस पर ज्यादा अच्छा योग है. इस साल सोना, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की सबसे ज्यादा खरीदी होगी.

धनतेरस के दिन को इसलिए माना जाता है खास
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि धनतेरस के दिन कुबेर देवता की पूजा होती है, लक्ष्मी धन देती है और कुबेर धन को संचित करते हैं, इसलिए धनतेरस के दिन कोई भी सामान खरीदना जैसे सोना, चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कोई धातु, बर्तन आदि इन सभी सामानों को खरीदना शुभ माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details