मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी युवाओं के लिए अच्छी खबर, वायुसेना में भर्ती के लिए दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग - Tribal Welfare Department

वायु सेना में भर्ती के लिए आदिवासी युवाओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें एक अच्छा अवसर मिल सके.

Special training will be given to tribals
वायु सेना में भर्ती के लिए आदिवासी युवाओं को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

By

Published : Feb 14, 2020, 9:58 AM IST

शहडोल। इस बार आदिवासी युवाओं की वायु सेना में भर्ती के लिए प्रदेश में विशेष ट्रेनिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले में पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों को लगभग एक हफ्ते की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

वायु सेना में भर्ती के लिए आदिवासी युवाओं को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आर के श्रोति ने बताया कि अनूपपुर जिले में 22 फरवरी से 28 फरवरी के बीच वायुसेना में भर्ती के लिए रैली आयोजित की गई है. शहडोल को 26 फरवरी 2020 की तारीख दी गई है. यह निर्देश आदिवासी वित्त विकास निगम ने दिए थे. जिनका जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो, उन्हें विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी जाएगी.

आर के श्रोति ने कहा कि इस आदेश के बाद 20 युवकों की लिखित परीक्षा ली गई, जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. इस तरह से 14 फरवरी को 15 युवकों को मिलाया जाएगा, जिन्हें फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी. लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी. इतना ही नहीं हॉस्टल में रखकर फ्री ऑफ कॉस्ट ट्रेनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details