मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: NEET परीक्षा के लिए अनूपपुर से भोपाल चलेगी स्पेशल ट्रेन, शहडोल के छात्रों को भी मिलेगा फायदा - भोपाल अनूपपुर स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन से पहले शहडोल जिले से भोपाल, इंदौर और जबलपुर के लिए काफी संख्या में छात्र आवागमन ट्रेन के माध्यम से करते थे, लेकिन कोरोना काल में सब कुछ बंद हो गया है. ऐसे में नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विशेष सुविधा देने के लिए अनूपपुर से भोपाल तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

Special train will run for those taking NEET exam
नीट की परीक्षा देने वालों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Sep 12, 2020, 1:10 AM IST

शहडोल।नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए चलाएगा. इस ट्रेन के चलने से छात्रों को परीक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह ट्रेन नीट (मेडिकल) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है, और रिजर्व रहेगी. स्पेशल ट्रेन अनूपपुर से होकर शहडोल होते हुए उमरिया, कटनी, जबलपुर होते हुए कई स्टेशनों को कवर करते हुए भोपाल जाएगी. फिर दूसरे दिन भोपाल से वापस अनूपपुर जाएगी.

जानिए कितने बजे किस स्टेशन में ?

  • गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल गाड़ी अनूपपुर से 12 सितंबर को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और रात 8:10 मिनट पर शहडोल स्टेशन पहुंचेगी. फिर 8:12 पर यहां से रवाना होगी और 9:15 बजे उमरिया पहुंचेगी. कटनी साउथ में 10:25 मिनट पर पहुंचेगी और जबलपुर रात्रि 12:05 मिनट पर पहुंचेगी, यहां से ट्रेन नरसिंहपुर 1:10 मिनट पर पहुंचेगी.
  • पिपरिया 2:15 मिनट पर पहुंचेगी और इटारसी पहुंचने का टाइम 3:45 है. यहां से ट्रेन 3:55 पर प्रस्थान कर 4:25 मिनट पर होशंगाबाद पहुंचेगी जो 4: 27 मिनट पर प्रस्थान करेगी और हबीबगंज रेलव स्टेशन पर सुबह 5:30 तक पहुंच जाएगी और हबीबगंज होते हुए दिनांक 13 सितंबर 2020 को सुबह 5:50 में भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.

यात्रा के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन

  • यात्रियों को गाड़ी के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे मतलब 90 मिनट पहले स्टेशन आना आवश्यक होगा.
  • केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
  • सभी यात्रियों को प्रवेश करते समय और यात्रा के दौरान फेस कवर मास्क पहनने होंगे.
  • स्टेशन और ट्रेनों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
  • ट्रेन के भीतर किसी तरह की चादर कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.
  • सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा.

यह गाड़ी नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है, जो पूरी तरह आरक्षित है. जनरल कोच के लिए भी सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया गया है. इस गाड़ी में टोटल 18 कोच उपलब्ध हैं और आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details