शहडोल।नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए चलाएगा. इस ट्रेन के चलने से छात्रों को परीक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यह ट्रेन नीट (मेडिकल) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही है, और रिजर्व रहेगी. स्पेशल ट्रेन अनूपपुर से होकर शहडोल होते हुए उमरिया, कटनी, जबलपुर होते हुए कई स्टेशनों को कवर करते हुए भोपाल जाएगी. फिर दूसरे दिन भोपाल से वापस अनूपपुर जाएगी.
जानिए कितने बजे किस स्टेशन में ?
- गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल गाड़ी अनूपपुर से 12 सितंबर को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और रात 8:10 मिनट पर शहडोल स्टेशन पहुंचेगी. फिर 8:12 पर यहां से रवाना होगी और 9:15 बजे उमरिया पहुंचेगी. कटनी साउथ में 10:25 मिनट पर पहुंचेगी और जबलपुर रात्रि 12:05 मिनट पर पहुंचेगी, यहां से ट्रेन नरसिंहपुर 1:10 मिनट पर पहुंचेगी.
- पिपरिया 2:15 मिनट पर पहुंचेगी और इटारसी पहुंचने का टाइम 3:45 है. यहां से ट्रेन 3:55 पर प्रस्थान कर 4:25 मिनट पर होशंगाबाद पहुंचेगी जो 4: 27 मिनट पर प्रस्थान करेगी और हबीबगंज रेलव स्टेशन पर सुबह 5:30 तक पहुंच जाएगी और हबीबगंज होते हुए दिनांक 13 सितंबर 2020 को सुबह 5:50 में भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.