शहडोल।ट्रेन से सफर करने वाले जिले के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल बिलासपुर और रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू हो रहा है. ये ट्रेन 28 जून से शुरू होने जा रही है. ट्रेन के दोबारा शुरू होने से शहडोल-अनूपपुर जिले के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि यहां से ज्यादातर यात्री बिलासपुर या रीवा के लिए सफर करते हैं.
ऐसी रहेगी ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी संख्या (08247) बिलासपुर-रीवा 28 जून से शुरू होगी, वहीं गाड़ी संख्या (08248) रीवा-बिलासपुर 29 जून से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन बिलासपुर से हर शाम 7.20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 5.55 बजे रीवा पहुंचेगी. इसी तरह (08248) रीवा-बिलासपुर ट्रेन प्रतिदिन रीवा से रात 10.15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
जानिए शहडोल-अनूपपुर की टाइमिंग
- बिलासपुर-रीवा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से रवाना होने के बाद रात करीब 22.10 बजे अनूपपुर पहुंचेगी. इसके बाद अमलाई, बुढार, छाता होते हुए यग रात करीब 23.10 बजे शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. हालांकि यह ट्रेन उमरिया में नहीं रुकेगी और शहडोल से सीधे कटनी होते हुए रीवा जाएगी.
- रीवा-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रीवा से रात 22:15 बजे रवाना होगी जो शहडोल रेलवे स्टेशन पर सुबह 4.00 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह छाता, बुढार, अमलाई होते हुए सुबह करीब 5.00 बजे अनूपपुर पहुंचेगी. इसके बाद पेंड्रा रोड, उसलापुर होते हुए यह ट्रेन सीधे सुबह 8.30 बजे बिलासपुर जाएगी.
Railway ने शुरू की शताब्दी समेत ये 50 स्पेशल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी राहत
ट्रेन में कोच की व्यवस्था
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी 02, सामान्य 6, स्लीपर 4 और एक एसी-3 सहित टोटल 13 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है और कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. गौरतलब है कि इस स्पेशल ट्रेन के चलने से शहडोल और अनूपपुर के यात्रियों को काफी फायदा होगा.