शहडोल। गर्मी के सीजन में मिट्टी के घड़े बहुत इस्तेमाल होते हैं. हर तबका इसे खरीद भी लेता है, जिले में भी मिट्टी के घड़े की खूब डिमांड रहती है. गर्मी का सीजन आते ही जिला मुख्यालय पर सड़क किनारे कई लोग मिट्टी के घड़े की दुकान लगाए मिल जाते हैं, यहां के घड़े चंदिया के घड़े के नाम से फटाफट बिक जाते हैं. मिट्टी के घड़े में चंदिया बड़ा ब्रांड बन चुका है.
यूं तो चंदिया उमरिया जिले में है, लेकिन चंदिया से आकर यहां शहडोल जिले में लोग मिट्टी के घड़े बेचते हैं क्योंकि यहां इनकी डिमांड रहती है, लोग घर से अगर घड़े की तलाश में निकलते हैं तो बस चंदिया के घड़े ही तलाश करते हैं.
बड़ा ब्रांड है 'चंदिया के घड़े'
मिट्टी के घड़े में पानी शीतल रहता है और इसमें रखे जल को पीने से इस तपती गर्मी में तृप्ति भी जल्दी मिल जाती है, साथ ही ये सस्ता भी होता है, इसके लिए चंदिया के घड़े लोग खूब ढूंढ़ते हैं. आलम ये है कि मिट्टी के घड़ों में चंदिया बड़ा ब्रांड बन गया है. चंदिया नाम से ही सारे घड़े बिक जाते हैं. लोगों में चंदिया की मिट्टी से बनाये गए घड़ों की खूब डिमांड रहती है.
चंदिया के घड़े की खासियत