मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगर हो गई है ज्यादा दिन की धान की नर्सरी, तो ऐसे हासिल करें अच्छा उत्पादन, देखें आपके काम की खबर - special advice of agricultural scientists

शहडोल जिले में इस साल समय पर बारिश नहीं होने के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोगों ने धान की नर्सरी तो लगा दी थी, लेकिन तेज बारिश नहीं होने के चलते इसका रोपण सही तरीके से नहीं हो पाया था. अब 2 दिनों से हो रही बारिश के बाद एक बार फिर किसान रोपाई में जुट गए हैं.

धान की अच्छी फसल पाने करे ये उपाय

By

Published : Aug 17, 2019, 11:43 AM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश का शहडोल आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां धान की खेती प्रमुखता से की जाती है, क्योंकि इस जिले में अधिकतर रकबा असिंचित है और एक फसली है, जहां धान की खेती ही की जाती है. वहीं समय पर बारिश न होने के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोगों ने धान की नर्सरी तो लगा दी थी, लेकिन तेज बारिश न होने की वजह से इसकी रोपाई सही तरीके से नहीं हो पाई है.

बता दें कि इस साल जिले में बारिश अब तक बहुत कम हुई है. हालांकि पिछले एक-दो दिन यहां कुछ तेज बारिश हुई, जिससे किसानों के खेतों में पानी आ गया है और अब वे रोपाई में लगे हैं. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह बताते हैं कि जो आंकड़े आज तक के बारिश के हासिल हुए हैं, उसके मुताबिक अब तक जिले में 498 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले साल भी बारिश कम ही हुई थी, लेकिन आज तक की स्थिति में 645 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी.

शहडोल जिला मुख्य रूप से धान की खेती पर निर्भर है. सबसे अधिक रकबा किसानों का धान का है. लंबे समय बाद खेतों में पानी आने के बाद अब किसानों को लग रहा है कि किसी तरह उसके खाली खेतों में रोपण का काम हो जाये. भले ही उसकी नर्सरी पुरानी हो गई है, फिर भी कुछ उत्पादन अपने खेतों से वे हासिल कर लें. ऐसे किसानों को जिनके खेतों में रोपण कार्य अब तक नहीं हुआ है, उन्हें कृषि वैज्ञानिकों ने खास सलाह दी है. जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान न हो.

धान की अच्छी फसल पाने के लिए करें ये उपाय

नर्सरी है पुरानी तो अपनाएं ये तरीका
रोपाई में देरी हो जाने वाले किसानों को कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह ने सलाह दी हैं कि कोशिश करें कि जितनी जल्दी आपकी नर्सरी ट्रांसप्लान्ट हो जाये. अगर आपकी नर्सरी बहुत बड़ी हो गई है तो पौधे को ऊपर से थोड़ी सी काट दें, फिर उसके बाद रोपाई कराएं. धान का पौधा रोपाई के बाद जैसे ही थोड़ी सी स्टेबलिश हो जाये धान के फसल के गभोट में आने से पहले, अगर अपने खेत के मिट्टी का परीक्षण आपने पहले कराया है तो उस हिसाब से उसे पोषक तत्व दें.

अगर नहीं कराया है तो एनपीके घुलनशील आता है 17-17 भी आता है 19-19 भी आता है उसे एक किलो पर एकड़ के हिसाब से डालें. जिससे उचित मात्रा में उनको पोषक तत्व मिलेगा तो फसल के उत्पादन में फायदा मिलेगा. कृषि वैज्ञनिकों ने किसानों को ये सलाह जरूर दी है कि ज्यादातर किसान सोचते हैं कि धान की फसल में बहुत पानी भरा होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है, धान में पानी भरा होने से फसल तो होती है, लेकिन खेत अगर गीला सूखा है तो भी फसल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details