शहडोल। कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं. आज एक ऐसी ही घटना शहडोल जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय के बाहर घटी, जब एक बुजुर्ग मां अपनी फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंच गई. इत्तेफाक से एसपी भी वही गेट पर ही उनसे मिल गए, और बुजुर्ग अम्मा ने अपनी पूरी परेशानी एसपी को बताई. जिसके बाद एसपी ने तुरंत ही बुजुर्ग महिला की परेशानी का समाधान करने की बात कही. साथ ही उनकी स्थिति को देखकर तुरंत पूछा कि इतनी दूर से कैसे आई हो, जाने की क्या व्यवस्था है, पैसे हैं कुछ खाई हो, बुजुर्ग महिला के जवाब देते ही एसपी ने उस बुजुर्ग महिला को पुलिस की वाहन से घर छुड़वाया एसपी की इस दरियादिली को देखकर बुजुर्ग महिला का भी मन द्रवित हो गया.
जब एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला
इस महिला को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बुजुर्ग महिला कितनी उम्र दराज है. जिस उम्र में लोग अपने घरों से निकलने से डरते हैं उस उम्र में यह महिला लगभग 50 किलोमीटर का सफर करके एसपी कार्यालय पहुंची है और सिर्फ और सिर्फ एक फरियाद लेकर इस उम्मीद के साथ कि एसपी के पास पहुंचते ही उसकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. जैसे ही यह बुजुर्ग महिला छोटी बाई जो की जयसिंहनगर थाना अंतर्गत अटरिया गांव की रहने वाली है, एसपी कार्यालय के बाहर पहुंची, इत्तेफाक से शहडोल जिले के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी भी वही उसे मिल गए. उस बुजुर्ग महिला ने तुरंत ही एसपी को अपनी दुख भरी कहानी सुनाने लगी एसपी ने उस बुजुर्ग महिला की पूरी बात सुनने के बाद उसकी समस्या का समाधान कर तुरंत समझाइश देकर, उस बुजुर्ग महिला से ही पूछने लगे इतनी दूर से कैसे आई और उनके खाने पीने की जानकारी ली. जब उस बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह पैसे मांग कर यहां तक पहुंची है और पैसे मांग कर ही वापस जाएगी, इस बात को सुनते ही एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने तुरंत ही वहां मौके पर पुलिस वाहन की व्यवस्था करा कर उस बुजुर्ग महिला को घर छोड़ने की व्यवस्था की और उसके समस्या का समाधान करने की बात कही.
क्या बोली बुजुर्ग महिला ?