शहडोल। एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल साइकिल पर सवार होकर शहडोल शहर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, एसपी का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जब अचानक साइकिल पर सवार होकर किसी भी समय शहर के निरीक्षण में निकल जाते हैं और जिले में स्थिति को जानकर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश देते हैं. पिछली बार जब साइकिल पर सवार होकर एसपी निकले थे, तो लोग ही नहीं पुलिस कर्मचारी भी उन्हें पहचान नहीं पाए. आज एक बार फिर अचानक सुबह-सुबह एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल साइकिल पर सवार होकर जिला मुख्यालय के निरीक्षण पर निकल पड़े.
दरअसल लॉकडाउन 4.0 के दौरान 20 मई यानि बुधवार को कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने 31 मई तक के लिए नए आदेश जारी किए हैं. वैसे तो पहले से ही जिले में बहुत कुछ राहत दी गई थी और इस नए नियम में और भी कई छूट दी गई है, जिसमें दुकान खोलने के समय को भी अब बढ़ा कर सुबह 7 बजे से कर दिया गया है. नाई और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की अनुमति कड़े शर्तों के साथ मिली है, जिसके बाद सुबह-सुबह जिले के एसपी अपने अलग ही अंदाज में साइकिल पर सवार होकर भ्रमण में निकल पड़े, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हर एक प्वाइंट को किया चेक