शहडोल। जिले में लॉकडाउन पार्ट टू के शुरू होते ही जिले में कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने एक दिन का कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वही सड़कों पर पुलिस और सरकारी काम में जुटे कर्मचारी और अतिआवश्यक कामों में लगे लोग ही नज़र आए.
लॉकडाउन के दौरान SP ने किया जिले का निरीक्षण शहर में सन्नाटा, बेवजह घूमने वालों पर एक्शन
आज जिले में एक दिन का कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके मद्देनजर पूरा जिला मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन के दिनों में भी जो लोग नजर आते थे आज वो भी नजर नहीं आ रहे. वही इस कर्फ़्यू के दौरान जिन लोगों को छूट दी गई थी वही लोग नज़र आ रहे थे. शहर के बाजार सूने रहे, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, हर ओर पुलिस और बैरिकेड्स ही नजर आ रहे थे और सारे रास्ते ब्लॉक थे. इतना ही नहीं बेवजह घूमने वालों के लिए कई जगह शहर में चेकिंग पोस्ट बनाये गए थे ,जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही थी और साथ में आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी जा रही थी.
एसपी निरीक्षण करते आए नजर
इस दौरान जिले के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल खुद जगह-जगह शहर का जायजा लेते नजर आए और साथ ही उन्होनें हर चेकिंग पोस्ट पर लगे अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों से बात भी की. इस दौरान एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि कलेक्टर ने पूरे जिले में आज एक दिन का कर्फ्यू लगाया गया है और कर्फ्यू के दौरान जो शासकीय सेवक हैं उनके लिए छूट है और शेष लोगों के निकलने में प्रतिबंध है. अतिआवश्यक चीजों के लिए ही लोगों को निकलना हैं, इसके लिए सभी जगह 8 चेकिंग पोस्ट लगाए गए हैं सभी जगह चेकिंग चल रही है. इसके अलावा हमारी पेट्रोलिंग पार्टी भी चल रही हैं. वही जो कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर जुर्माने भी किये जा रहे हैं. व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की जा रही है और साथ ही लोगों को शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
गौरतलब है की अभी तक शहडोल जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक नहीं दी है और कोई भी मरीज़ अभी तक नहीं मिला है और लगातार जिले में लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. इसी को देखते हुए बीच-बीच में कर्फ्यू भी लगाया जाता है और इसका सख्ती से पालन भी कराया जाता है. जिससे लोग अपने घरों में रहें और कोरोना महामारी से दूर रहें व सुरक्षित रहें.