यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सफर करने से पहले जान लीजिए कौन सी ट्रेन हुई हैं रद्द, कौन सी रिशेड्यूल - South East Central Railway rescheduled 5 train
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने 4 जून और 11 जून को शहडोल-बंधवाबारा एवं लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के मध्य समपार फाटक क्रमांक बीके-72 एवं बीके -93 को बंद कर उसके स्थान पर कट एवं कवर मेथड से लो हाईट सबवे का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की ट्रेन
By
Published : Jun 1, 2023, 10:02 PM IST
शहडोल।अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं या सफर करने वाले हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है. दरअसल दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनें 4 जून और 11 जून को प्रभावित रहेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, तो कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इसकी जानकारी दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने दी है. जानकारी के मुताबिक 4 जून और 11 जून को शहडोल-बंधवाबारा एवं लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के मध्य समपार फाटक क्रमांक बीके-72 एवं बीके -93 को बंद कर उसके स्थान पर कट एवं कवर मेथड से लो हाईट सबवे (कम उचाई वाले भीतरी पुल) का निर्माण कार्य किया जाएगा.
लो हाईट सबवे का निर्माणःस्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और सड़क एवं रेल मार्ग को सुचारू रूप से परिचालित करने के लिए यह ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. रेलवे ये काम 4 जून को साढ़े 6 घंटे तक करेगा और 11 जून को साढ़े 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक करेगा और कट एवं कवर मेथड से लो हाईट सबवे (कम उचाई वाले भीतरी पुल) का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.
ये ट्रेन होंगी प्रभावितः इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द होने वाली गाडियां
4 एवं 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4 जून को 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4 एवं 11 जून को 06618/06617 चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
रिशेड्यूल होने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस 4 जून को 2.30 घंटे विलंब से प्रारंभ होगी.
ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 जून को 4 घंटे देरी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर-नर्मदा एक्सप्रेस 4 जून को 2 घंटे देरी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 जून को 3 घंटे देरी से चलेगी.
ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून को 4:15 घंटे देरी से चलेगी.
यात्रियों को होगी काफी परेशानीःगौरतलब है कि इन दिनों बिलासपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में काफी दिक्कतें देखने को मिल रही हैं. बिलासपुर-कटनी मार्ग में आए दिन ट्रेनें देरी से चल रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिर चाहे वह सुपरफास्ट ट्रेन हों या एक्सप्रेस ट्रेन हों, एक नहीं बल्कि कई घंटे के विलंब से चलती हैं, जिससे इस गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी बढ़ गई है. वहीं अब 4 और 11 जून को फिर से कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी, और कुछ रिशेड्यूल की जाएंगी, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी.