शहडोल। बीते दिनों जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में हुई चौकीदारों की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाला मृतक चौकीदार का बेटा ही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि वारदात में और भी लोग शामिल हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या - Shahdol latest news
बीते दिनों जिले में हुई दो चौकीदारों की निर्मम हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को ही कातिल बताया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने पिता की हत्या जमीनी विवाद के चलते की है.
दरअसल बुढ़ार स्थित मिश्रा स्टोन क्रेशर में दो चौकीदारों की बड़ी बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था, जिसने खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मृतक का बेटा ही है.
मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला की मृतक मटरू बरगाही की चार एकड़ जमीन है. मटरू का बेटा कमल बरगाही बुढ़ार कोर्ट में आदेशिका वाहक के पद पर पदस्थ है, वो काफी तंगी से गुजर रहा था. इसलिए कमल जमीन बेचना चाहता था, जिसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसी के चलते आरोपी बेटे ने पिता पर गेंती से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जब मटरू की हत्या करते दूसरे चौकीदार सम्हारू ने उसे देख लिया, तो कमल ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया.