मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता-पुत्र मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार - two accuse arrested

शहडोल के सोहागपुर थाना में दर्दनाक हत्या को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अब भी फरार है. जिन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर दिया है, साथ ही बाकी की तलाश शुरु कर दी है.

police during press confrence
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पुलिस

By

Published : Sep 6, 2020, 10:04 PM IST

शहडोल।कुछ दिन पहले ही जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत हर्री गांव में एक दर्दनाक घटना घटी थी जिसमें हाथ और पैर बांधकर पिता-पुत्र नृशंस हत्या कर दी गई थी. जिस तरह से बेरहमी से मर्डर किया गया था उसे लेकर हर कोई जानना चाहता था कि आखिर वो कौन हैं, जिन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. इसे लेकर शहडोल पुलिस जांच में जुट चुकी थी और फिर महज कुछ दिन में ही पुलिस ने पिता-पुत्र के मर्डर मिस्ट्री का खुलासा भी कर दिया. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस अपने गिरफ्त में ले चुकी है तो वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं. जिन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर दिया है, पकड़े गए आरोपी में से एक नाबालिग है.

पिता-पुत्र के पूरे मर्डर मिस्ट्री के बारे में खुलासा करते हुए एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि बीते 28 तारीख को सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम हर्री में पिता-पुत्र की नृशंस हत्या हुई थी. घटना की जैसे ही सूचना मिली थी, पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सभी वहां पहुंचे थे और इस मर्डर मिस्ट्री का पता लगाने में जुट चुके थे. एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल कहते हैं कि पृथम दृष्टया ये समझ आ रहा था कि किसी विवाद के चलते ये घटना हुई है. घटना के हर एक पहलू पर जांच की गई, आखिर में ये निकलकर आया कि मृतक पिता गांजा आदि का सेवन करता था और उसके इस तरह के लोगों से संबंध थे, जिसके बाद जांच की सुई आगे बढ़ाई गई. जिसमें मृतक सूरज यादव का ही एक पुराना साथी कोमल यादव से पैसों की लेनदेन को लेकर कुछ विवाद था.

घटना वाले दिन ही निगरानी बदमाश कोमल यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ ग्राम हर्दी का पहुंचा हुआ था. जहां पहले से सभी बैठे हुए थे और कुछ शराब आदि का नशा किया. इसी दौरान विवाद हुआ और फिर विवाद के दौरान ही इन्होंने वहां पर सूरज यादव के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया था. इसे सुनकर उनका लड़का सुशील यादव उर्फ पप्पू भी आ गया था और अपने पिता को बचाने लगा. इस दौरान कोमल यादव अपने साथियों के साथ टोटल चार लोग थे, इन्होंने पिता-पुत्र के हाथ पैर बांधकर उन्हें घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क पर ही मार दिया. इनमें से कोमल यादव और एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना स्थल से कुछ सामान भी चोरी हुआ था, जो बरामद कर लिया गया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं, पिंटू यादव और अनिल यादव जिनके ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details