शहडोल। कोरोना वायरस और लॉकडाउन का दौर तो चल ही रहा है, लोग अपने अपने घरों पर हैं लेकिन इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लोग एक्टिव हैं, फेसबुक एक ऐसी सोशल साइट है जिसकी पहुंच गांव गांव तक है, ऐसे में सोशल साइट फेसबुक में इन दिनों अजग गजब असामाजिक तत्व एक्टिव हैं और इस सोशल साइट के माध्यम से ये जो कारनामा कर रहे हैं. उसकी कुछ शिकायतें शहड़ोल पुलिस को भी मिली हैं जिसके बाद शहडोल पुलिस ने इस तरह की ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.
कहीं आप तो नहीं हो रहे इस ठगी का शिकार फेसबुक अकाउंट यूजर रहें सावधान
अगर आपका अकाउंट सोशल साइट फेसबुक में है, तो ये खबर आपके लिए बेहज जरुरी है, फेसबुक चलाते समय आजकल इस तरह के मैसेज खूब पोस्ट किए जा रहे हैं कि, आईडी हैक हो गई है कोई उनके आईडी के माध्यम से किसी मित्र से पैसे मांगे तो न दें, इसके अलावा इस तरह के भी मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है की उनके नाम से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तो न एक्सेप्ट करें, अगर वो पहले से फ्रेंड हैं तो, क्योंकि उनके आईडी की क्लोन भी तैयार करके लोग ऐसा कर रहे हैं. इस तरह की तमाम शिकायत मिलने के बाद शहडोल पुलिस ने भी ऐसे किसी भी तरह के ठगी से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं.
ये है पूरी घटना की कहानी
शहडोल जिले के ऐंताझर गांव में रहते हैं विवेक गुप्ता जिनके भाई नीलेश गुप्ता की फेसबुक आईडी कुछ दिन पहले हैक हुई थी, और उन्हें पता भी नहीं था. उनके छोटे भाई विवेक गुप्ता बताते हैं कि जब उनके भाई का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ तो उनके भाई को कुछ नहीं पता था. और उनके भाई के अकॉउंट से उनके दोस्तों को ये मैसेज किया गया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. और उन्हें कुछ पैसे चाहिये, इस मैसेज को देखने के बाद उनके जिस दोस्त को मैसेज किया गया था. उन्होंने उनके भाई को फोन कर पूंछा की क्या दिक्क्तत हो गई, तो फिर पूरी बात खुलकर सामने आई. इसके बाद पता चला कि उनकी आईडी हैक हो गई है.
इसके साथ ही जिस व्यक्ति के पास मैसेज आया था उनके पास से जानकारी ली गई तो जयानंद गुप्ता बताते हैं कि इस तरह के मैसेज अब बहुत आ रहे हैं. कई लोगों की आईडी इसी तरह उनके जानने वालों की हैक हुई है. साथ ही कहा कि उनके पास जब मैसेज आया तो वो फोन कर पूंछ लिए जिससे ठगी का शिकार होने से बच गए, मैसेज में असामाजिक तत्व फोन नंबर देकर उसमें पैसे डालने को बोलते हैं. जयानंद गुप्ता बताते हैं कि आजकल फेसबुक की आईडी हैक करके इस तरह की घटनाओं की कई शिकायतें मिल रही हैं. कुछ लोग तो फेसबुक आईडी की क्लोन भी तैयार कर रहे हैं और सेम एकाउंट बनाकर लोगों से जुड़ते हैं, और फिर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जिले की एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू कहती हैं कि, फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करके कुछ असामाजिक तत्व पैसों की ठगी का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह की खबरें संज्ञान में आई हैं, हालांकि अभी तक शहडोल में ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया है. जिसमें ठगी हो गई हो, लेकिन प्रयास करने की कई सूचनाएं हासिल हुई हैं. इस पर शहडोल पुलिस की ओर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें लोगों से अपेक्षा की गई है लोग अपने फेसबुक अकाउंट को सेफ रखें, और उस सिक्योरिटी के बाद भी अगर कोई उसे हैक कर लेता है, तो कृपया कोई भी इस तरह की सूचना आने पर तत्काल अपने संबंधितों को सूचित करें.
गौरतलब है कि सोशल साइट फेसबुक को हैक करके उस एकाउंट में जुड़े दोस्तों को मैसेज करने और फिर कुछ समस्या बताकर पैसों की डिमांड करने जैसी घटनाएं इन दिनों खूब हो रही हैं. ऐसे में अगर आपका एकाउंट भी फेसबुक में है तो सावधान रहें और इस तरह के मैसेज आने पर काफी पड़ताल करके ही कुछ करें, वरना आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं.