शहडोल।कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, डीएसपी हेडक्वॉर्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला मुख्यालय में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. कर्मचारी और अधिकारी इससे प्रभावित हो रहे हैं. डीएसपी के बाद एडिशनल एसपी और अब एसडीएम भी कोरोना के संक्रमित हो गए हैं. आज आई रिपोर्ट में सोहागपुर एसडीएम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
एसडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव
डीएसपी हेडक्वार्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, जैसे ही डीएसपी हेडक्वार्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई कई अधिकारियों ने खुद को अलग थलग कर लिया था और एकांत में चले गए थे, उसी दिन आनन-फानन में एसपी और कलेक्टर का कोरोना टेस्ट कराया गया जो निगेटिव निकला था, लेकिन उसके दूसरे दिन एडिशनल एसपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और अब आज आए रिपोर्ट में सोहागपुर एसडीएम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में और हड़कंप मच गया है. तहसील कार्यालय पहले से ही बंद था और अब एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद लोगों में काफी डर है. एसडीएम भी डीएसपी के संपर्क में आए थे.
तहसीलदार की रिपोर्ट नेगेटिव