मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या इस तरह होंगे कोरोना संकट के बीच एग्जाम, परीक्षा केंद्रों पर नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग - शहडोल न्यूज

मध्य प्रदेश में आज से 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं शुरु हो गईं हैं. लेकिन पहले ही दिन परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जहां न तो छात्र मास्क लगाए थे और न ही केंद्र पर पर्याप्त सुविधाएं थीं.

No arrangement at the examination center
परीक्षा केंद्र पर नहीं व्यवस्था

By

Published : Jun 9, 2020, 11:06 AM IST

शहडोल। कोरोना वायरस के खतरे के बीच मध्य प्रदेश में आज से 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो गई हैं. लेकिन पहले ही दिन कई परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जिससे परेशानियां बढ़ सकती हैं. ईटीवी भारत ने जब शहडोल के एक परीक्षा केंद्र का जायजा लिया तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम तक नहीं थे.

परीक्षा केंद्र पर नहीं व्यवस्था

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

प्रदेश सरकार ने परीक्षा के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही थी. जबकि परीक्षार्थी को थर्मल स्क्रीनिंग, मॉस्क, हेंड सेनिटाइजर के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने की बात कही गई थी. लेकिन शहडोल जिले में तो यह सभी व्यवस्थाएं फेल नजर आई. छात्र स्क्रीनिंग के लिए स्कूल के बाहर गेट में खड़े थे, लेकिन इस दौरान छात्रों के बीच सोशल डिस्टेसिंग नहीं थी.

छात्रों के बीच नहीं दिखी सोशल डिस्टेसिंग

जब अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे और मीडिया को देख खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने उतर गए. लेकिन उनके जाते ही फिर से वही हाल हो गया. एक तरह से कहा जाए तो पहले ही दिन परीक्षा केंद्र के एक स्कूल का जो नजारा दिखा वो चिंता बढ़ाने वाला है.

शहडोल जिले में बनाए गए हैं 47 परीक्षा सेंटर

शहडोल के जिला अधिकारी रणमत सिंह ने बताया कि 12 वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 9 हजार 935 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. हालांकि वे परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं करने की बात कहते नजर आए. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब शहर के बीचों-बीच बने स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और अन्य सुविधाएं छात्रों को नहीं मिल रही थी. तो फिर ग्रामीण परीक्षा केंद्रों के क्या हाल होंगे.

परीक्षा केंद्रों पर नहीं थी पर्याप्त सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details