फसल कटाई में भी अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग, बरती जा रही पूरी सावधानी - shahdol news
शहडोल में ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं. यहां तक की खेत पर काम करने जा रहे मजदूर भी काम के दौरान भी इसका बखूबी पालन कर रहे हैं.
कटाई के दौरान अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग
शहडोल। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में इस कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं. शासन-प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने और बार-बार हाथ धोने के साथ ही मास्क लगाने की सलाह दे रहा है. जिसका पालन ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ लोग बखूबी कर रहे हैं. खेतों में फसलों की कटाई करने जाने वाले कुछ किसान भी सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.