शहडोल।अंबिकापुर मेमो ट्रेन शहडोल से होकर बुढ़ार रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तभी अचानक ट्रेन के पहिए से धुआं उठने लगा, धीरे-धीरे यह धुआं बढ़ने लगा, और ट्रेन में बैठे यात्री दहशत में आ गए, देखते ही हड़कंप मच गया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बताया की ट्रेन के पहिये के ब्रेक चिपक जाने के चलते यह धुआं निकला है.
ट्रेन से अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप - शहडोल
शहडोल जिले के बुढ़ार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक ही ट्रेन के पहियों के नीचे से धुआं निकलने लगा, धुआं इतना ज्यादा था, कि यात्री ट्रेन से उतरने लगे और हड़कंप मच गया.
ट्रेन से निकला धुआं
चलती ट्रेन से गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
घटना बुढार रेलवे स्टेशन की है, जब शहडोल से अंबिकापुर की ओर मेमू ट्रेन जा रही थी, बता दें कि इस मेमो ट्रेन से शहडोल से अनूपपुर के लिए, अंबिकापुर के लिए काफी तादाद में लोकल यात्री यात्रा करते हैं, कई लोग तो ऑफिशियल लोग भी शहडोल से छोटी दूरी की यात्रा करते हैं, तो वहीं कई व्यापारी छात्र भी यात्रा करते हैं.