शुक्र का कर्क राशि में परिवर्तन Shukra Gochar 2023: सितारे जब अपनी चाल बदलते हैं तो बहुत कुछ बदल जाता है, अलग-अलग राशियों पर भी इसका अलग-अलग असर पड़ता है. किसी के लिए ग्रहों का राशि परिवर्तन किस्मत बदलने वाला होता है, तो किसी के लिये नुकसान दायक भी होता है, 30 मई से शुक्र अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, शुक्र के इस राशि परिवर्तन से किस राशि के जातक पर क्या असर पड़ेगा, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
शुक्र का राशि परिवर्तन:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "30 मई से शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, वर्तमान में शुक्र अभी मिथुन राशि में बैठा है, 30 मई 2023 से शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे."
शुक्र के राशि परिवर्तन का कर्क राशि पर असर:ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "शुक्र 30 मई से जब कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, तो इसका असर कर्क राशि वाले जातकों पर भी देखने को मिलेगा. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और चंद्रमा, शुक्र दोनों की आपस में नहीं बनती, चंद्रमा शांत स्वभाव के हैं और शुक्र थोड़ा तेज या उग्र स्वभाव के हैं इसलिए कर्क राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि 10 से 15 दिन तक जब तक शुक्र उस राशि में सेट नहीं हो जाता है, तब तक अपना प्रभाव बड़ा तेजी से डालता है. कर्क राशि वाले जातक वाहन अपना सावधानीपूर्वक चलाएं, धन सोच समझकर खर्च करें. बाहर शांति बनाकर रखें, 15 दिन तक बहुत सावधान रहना है, इसके बाद 15 जून के बाद शुक्र उसी कर्क राशि में लाभप्रद हो जाएंगे. कोई भी व्यवसाय करें, कोई भी कार्य करें. स्वास्थ्य को लेकर बात करें तो कर्क राशि में जब शुक्र बैठेगा तो पेट संबंधी विकार लाएगा, खानपान का ज्यादा ध्यान रखें.
शुक्र के राशि परिवर्तन का राशियों पर असर:ज्योतिष आचार्य आगे बताते हैं कि शुक्र का राशि परिवर्तन कर्क राशि ही नहीं बल्कि कई राशियों को प्रभावित करेगा.
मेष राशि: मेष राशि की बात करें तो मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल भी तेज है और शुक्र भी तेज है, दोनों मिलकर के थोड़ा उथल-पुथल मचाएंगे. लेन-देन का हिसाब बेहतर रखें, किसी को भी बिना सोचे समझे पैसा उधारी ना दें, नहीं तो पैसा डूबने की संभावना रहेगी.
वृष राशि: वृष राशि का स्वामी शुक्र है और शुक्र कर्क राशि में बैठकर अपने घर को देख रहा है वृष राशि वालों के लिए यह समय मालामाल कर देगा उत्तम धन मिलेगा रुका हुआ पैसा मिलेगा रुके हुए काम होंगे कोर्ट कचहरी में विजय श्री प्राप्त होगी कोई कहीं भी अपना पैसा फंसाये उनको लाभ ही लाभ होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि का स्वामी बुध है, बुध और शुक्र दोनों आपस में मित्र वर्गीय हैं. मिथुन राशि वालों के लिए भी यह समय विशेष लाभकारी रहेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा और कोई भी कार्य करें, उसमें लाभ ही लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, सूर्य और शुक्र दोनों आपस में दुश्मनी रखते हैं. सिंह राशि वालों को भी बहुत सावधान रहना है, सूर्य और शुक्र का आपस में ना बनने के कारण, कहीं अचानक असमय ही झगड़ा होने की संभावना बनेगी. मुकदमे बाजी होगी, फिजूल खर्चे होंगे, इससे थोड़ा सावधान रहें. हर शुक्रवार के दिन लाल फूल और सफेद फूल शिवजी के ऊपर चढ़ाएं थोड़ा शांति मिलेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि का स्वामी बुध है, बुध और शुक्र दोनों मित्र वर्गी होने के कारण कन्या राशि वालों के लिए भी लाभकारी रहेगा. कोई भी कार्य करें, उसमें लाभ ही लाभ होगा, सफलता मिलेगी. सोना खरीदें, जमीन खरीदें, भवन मकान खरीदें, या कोई भी विशेष व्यवसाय करें, उसमें लाभ होगा.
- Budh Margi 2023: वक्री से मार्गी हुई बुध की चाल, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत..
- Chandra Gochar 2023: चंद्रमा करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बदल सकती है इनकी किस्मत
- Shani Uday 2023: कुंभ राशि में शनि का हुआ उदय, कई राशियों के खुलेंगे भाग्य, देखिए क्या आपकी भी राशि है इसमें शामिल
- Mangal Gochar 2023: इस राशि में मंगल करेगा गोचर, 4 राशियों के जीवन में दरिद्रता करेंगी एंटर
तुला राशि: तुला राशि का स्वामी शुक्र है, कर्क राशि से उसकी सीधी दृष्टि तुला राशि पर पड़ रही है, ऐसे में तुला राशि वालों की बल्ले-बल्ले रहेगी. बहुत ही लाभकारी समय होगा, कोई भी काम करें, उसमें लाभ होगा. परिजनों के नाम से करें, उसमें भी लाभ होगा. विशेषकर कपड़ा की दुकान करें या किराना की दुकान करें या लोहे से संबंधित कोई भी व्यवसाय करें, उसमें लाभ ही लाभ होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है, मंगल और शुक्र की नहीं बनती है, इसलिए इस राशि के जातक थोड़ा सावधान रहें. विद्यार्थी लोगों को आलस के भाव आएंगे, वृश्चिक राशि वालों के लिए जिनका विवाह तय हो चुका है, उधल पुथल मचाएगा. काम ना होने की संभावना बनेगी, मुकदमे बाजी होगी और उसमें समझौता नहीं होगा. विशेष सावधानी वृश्चिक राशि वालों को रखना है.
धनु राशि:धनु राशि का स्वामी गुरु है और धनु राशि में शुक्र की दृष्टि पड़ने से थोड़ा गुरु वक्री हो जाएगा. गुरु अपना सुचारू रूप से काम नहीं करेगा, गुरु को थोड़ा प्रबल करें.
मकर राशि: मकर राशि की बात करें तो मकर राशि का स्वामी शनि है और शनि उसका गुरु है इन दोनों में अच्छा तालमेल रहेगा लोहे का व्यवसाय करें उत्तम लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि का भी स्वामी शनि है, उसका गुरु शुक्र है. कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती है, उसका प्रभाव नहीं रहेगा और स्वास्थ्य ठीक रहेगा उत्तम व्यवसाय और नौकरी के योग हैं.
मीन राशि:मीन राशि की बात करें तो मीन राशि का स्वामी गुरु है, शुक्र की दृष्टि गुरु के ऊपर पड़ने से यहां भी गुरु वक्री हो रहा है. उधर पुथल मचाएगा, सावधानी रखने की आवश्यकता है.