मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: कूडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेया गुप्ता को किया गया सम्मानित

शहडोल की श्रेया गुप्ता ने कुडो में गोल्ड मेडल जीता है. श्रेया अलग- अलग ऐज ग्रुप में स्कूल से लेकर ओपन टूर्नामेंट तक में लगभग 17 नेशनल खेल चुकी हैं.

कूडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेया गुप्ता को किया गया सम्मानित

By

Published : Aug 30, 2019, 3:31 PM IST

शहडोल। शहडोल संभागीय मुख्यालय में आज संभाग के कुडो की खिलाड़ी श्रेया गुप्ता को सम्मानित किया गया है. श्रेया गुप्ता वैसे तो अलग- अलग वर्ग में कई नेशनल खेल चुकी हैं, लेकिन संभागीय मुख्यालय में उन्हें राज्य शिक्षा विभाग की ओर से 2018-19 के 64वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.

कूडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेया गुप्ता को किया गया सम्मानित
पिछले साल भी इस युवा खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था, श्रेया गुप्ता अनुपपुर जिले के जैतहरी की रहने वाली हैं, और अनुपपुर जिला मुख्यालय के भारत ज्योति विद्या मंदिर में पढ़ाई करती हैं. श्रेया गुप्ता 4 साल की उम्र से कुडो खेल की बारीकियां सीख रही हैं और उसी का ये नतीज़ा है कि आज अलग- अलग ऐज ग्रुप में स्कूल से लेकर ओपन टूर्नामेंट तक में लगभग 17 नेशनल खेल चुकी हैं.अभी हाल ही में साल 2018-19 में स्कूल गेम्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया के 64वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है और अब श्रेया का बस एक ही सपना है कि देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर लाएं, और इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं. हर दिन सुबह 3 घंटे और शाम को 4 घंटे प्रैक्टिस करती हैं, शहडोल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक सहदेव सिंह मरावी बताते हैं कि श्रेया गुप्ता काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. पिछली बार भी इन्होंने कुडो के इस गेम में नेशनल में गोल्ड जीता था. इस बार भी नेशनल लेवल में गोल्ड जीता है श्रेया गुप्ता को 10 हज़ार रुपए के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details