मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, शहडोल से है खास रिश्ता

विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. शहडोल से उन्होंने अपना खास रिश्ता बताया है. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए.

विधानसभा अध्यक्ष से खास बातचीत

By

Published : Apr 17, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 8:21 PM IST

शहडोल। शहडोल दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ईटीवी भारत से बातचीत की. शहडोल से उन्होंने अपना खास रिश्ता बताया है. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार शहडोल पहुंचे थे.

ETV भारत से विधानसभा अध्यक्ष ने की खास बातचीत

सवालः शहडोल से क्या रिश्ता है?
जवाबःमेरा शहडोल से खास रिश्ता है. आज भी अपना स्थाई पता शहडोल लिखता हूं. मेरे पूर्वज शहडोल के थे. शहडोलवासियों के लिए गर्व की बात होनी चाहिए कि इतने सालों बाद उनके द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन हुआ है. ये विधानसभा जब तक रहेगी, तब तक ये बात अंकित रहेगी. वहीं, दूसरे सवाल पर उन्होंने कहा कि गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाला विधानसभा पहुंचा है. ये शहडोल के हर नागरिक, हर मातदाता के लिए अमिट छाप रहेगी. ये सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि शहडोल के सभी मतदाताओं के लिये हमेशा का गर्व का विषय रहेगा.

सवालः विधानसभा में पहले की अपेक्षा ज्यादा हंगामा होता है?
जवाबः हमारे छोटे से कार्यकाल में हमने प्रयास किया है कि निश्चित तौर पर लोकतंत्र की आवाज विधानसभा के अंदर चर्चा में उठे, विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बहस भी हो. विधानसभा के सभी सदस्यों ने इसमें सहयोग भी दिया है. भविष्य में भी मेरी कोशिश रहेगी कि सार्थक और स्वस्थ्य चर्चाएं हों, ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो जिससे सीधे जनता को लाभ मिले. क्योंकि जब चर्चाएं होंगी तभी लोकतंत्र हृष्ट-पुष्ट होगा. जो विषय हैं, उससे आमजन लाभान्वित होंगे, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा.

Last Updated : Apr 17, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details