मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद की सफाई नहीं कर पा रहा नगर पालिका, कैसे स्वच्छ बनेगा शहडोल - नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे

शहडोल में नगर पालिका खुद के व्यावसायिक परिसर को स्वच्छ नहीं रख पा रहा है, साफ-सफाई नहीं होने से दुकानदार परेशान हैं, जिसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

साफ-सफाई नहीं होने दुकानदार परेशान

By

Published : Oct 2, 2019, 8:24 PM IST

शहडोल। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जहां देखेंगे वहां गंदगी पसरी है.

साफ-सफाई नहीं होने दुकानदार परेशान

जिला मुख्यालय के बीच शहर में कुछ साल पहले शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया था, इसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किये गए, जहां कई दुकानें बनाई गईं, लेकिन अब इस परिसर के हालात ऐसे हैं कि जिधर नजर घुमाओ, गंदगी ही गंदगी पसरी नजर आती है.

इस व्यावसायिक परिसर में दुकान चला रहे व्यापारियों ने बताया कि वो यहां की गंदगी के बारे में नगर पालिका को कई बार बता चुके थे, लेकिन कभी यहां कोई सफाई के लिए नहीं आता है. यहां तक कि अब तो यहां के सामानों से तोड़ फोड़ भी हो रही है, व्यापारियों को अपनी दुकानें भी सुरक्षित नहीं लग रही हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना कि इस व्यावसायिक परिसर में गंदगी का अंबार है, ये परिसर दुर्व्यवस्थाओं का शिकार है, गंदगी चरम पर है, इसके लिए वह सफाई शाखा को तुरन्त ही निर्देशित कर रही हैं और गुरूवार से वह खुद रहकर साफ- सफाई कराएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details