शहडोल। जिला चिकित्सालय में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि महिला की जमीन छिन जाने से वो काफी परेशान थी. उसने खाना-पीना छोड़ दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी.
शहडोलः जमीन के सदमे ने ले ली महिला की जान, आरोपी ने कर लिया कब्जा - ramkali
शहडोल में एक महिला की जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया. इस सदमे ने महिला की जान ले ली.
जमीन के सदमे ने ले ली महिला की जान
55 साल की रामकली अनूपपुर के सामतपुर की रहने वाली थी. मृतका के दामाद ने बताया कि रामकली की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. इससे वो बहुत परेशान थी. उसने कुछ दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया था. कब्जा करने वाले शख्स ने उस जमीन पर बोरिंग खुदवाकर नहर भी बनवा दी है.
तबीयत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.