शहडोल।मसीरा गांव में जिला प्रशासन ने कुख्यात अपराधी के घर को बुलडोजर (Demolished illegal House in shahdol) चलाकर ढहा दिया. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने यह कार्रवाई की. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं अपराधी के परिवार वालों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया.
1500 स्क्वायर फीट में था अतिक्रमण: मध्य प्रदेश में शिवराज मामा के बुलडोजर की कार्रवाई जोरो-शोरो से चल रही है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने शहडोल के मसीरा गांव में बड़ा एक्शन लिया. एक अपराधी सुजीत चतुर्वेदी का घर जमींदोज कर दिया. प्रशासन ने कहा कि अगर कोई जघन्य अपराध करता है तो भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुजीत ने मसीरा गांव में लगभग 1500 स्क्वायर फीट में अवैध अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया था.