शहडोल। देवउठनी एकादशी से शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई. माना जा रहा है कि कोरोना काल (corona pandemic) की वजह से पिछले दो साल से कई शादियां पेंडिंग पड़ी थीं जो इस साल होने की उम्मीद है. इस साल शादी के 15 शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन इन मुहूर्तों पर होनेवाली शादियों की भरमार है. ऐसे में वेडिंग के व्यापार से जुड़े खासतौर से बैंड-बाजा वालों को अच्छा मुनाफा होने की भी आस है.
मुहूर्त लिमिटेड लेकिन शादियों की भरमार
देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से शादियों (Wedding) के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए. अब मांगलिक कार्य बड़ी तेजी से होंगे क्योंकि पिछले कुछ महीने से कोरोना वायरस का कहर शांत है, जिसके चलते अब बिना देरी किए लोग उनके घरों में जो मांगलिक कार्य पेंडिंग थे उन्हें बड़े ही धूमधाम से निपटाना चाह रहे हैं. शहडोल (shahdol) के विराटेश्वरी धाम के पुजारी आचार्य जयंत राज तिवारी बताते हैं कि इस बार ठंड के सीजन में शुभ मुहूर्त तो लिमिटेड है लेकिन शादी-ब्याह करने वालों की भरमार है. हर साल से भी ज्यादा संख्या में लोग इस बार विवाह के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाने पहुंच रहे हैं. आचार्य ने बताया कि इस बार शादियों का मुहूर्त 18 नवंबर से शुरू है. देवउठनी एकादशी से इस महीने में 8 शुभ मुहूर्त हैं, और अगले महीने दिसंबर में 7 शुभ मुहूर्त हैं. इस तरह से शादियों के लिए टोटल 15 शुभ मुहूर्त नवंबर और दिसंबर में है. और इस बार शादी करने वालों की संख्या हर साल से ज्यादा है.