Sharad Navratri 2023:शारदीय नवरात्रि 2023 की तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही है, जगह-जगह झांकियां तैयार होने लगी हैं. मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में भी कलाकार लगे हुए हैं, लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए पूरी तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं. इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इस बार के नवरात्रि में 26 साल बाद ऐसा योग बन रहा है, जिसमें मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी और मुर्गे पर सवार होकर वापस जाएंगी.
26 साल बाद बन रहा ऐसा योग:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार जो शारदेय नवरात्रि आ रही है, वह 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इस बार 26 साल बाद ऐसा योग बन रहा है, कि मां दुर्गा घोड़े पर बैठकर आ रही हैं और 9 दिन पूजा अर्चना के बाद जब यहां से माता रानी प्रस्थान करेंगी तो मुर्गे पर बैठकर जाएंगी.
जानिए इसका क्या होगा असर: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शास्त्रों में उल्लेख है कि जब मां दुर्गा घोड़े पर बैठकर आती हैं, तो पृथ्वी धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाती है. सब कुछ शुभ ही शुभ होता है, सभी वर्ग के जातक खुशहाल रहेंगे और सभी वर्ग के लोग खुशहाल रहेंगे. फसलों की अच्छी पैदावार होगी, धन धान्य की परि पूर्णता होगी. व्यापार में अच्छा लाभ होगा यानी जब माता रानी घोड़े पर बैठकर आएंगी तो उससे लाभ ही लाभ लाभ होगा, लेकिन जब मां दुर्गा जैसे ही यहां से विदा होंगीं तो वे मुर्गे पर बैठकर जाएंगी, जो बहुत ही अशुभ है. इस कारण शासन में परिवर्तन के योग हैं, लोगों को परेशानी होगी, जो नेता हैं जो राजनीति से जुड़े हैं जो अच्छे पद में हैं और उद्यमी हैं, खींचातानी होगी और थोड़ा परेशानी होगी. खेतों में कीट पतंग का काफी प्रकोप होगा और भूकंप, वज्रपात कहीं पहाड़ धसकने का डर है, कहीं वाहन टकराने का डर रहेगा. इस तरह से काफी नुकसान होने की संभावना बनेगी.