मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में इस बार 26 साल बाद बन रहा ऐसा योग, जब घोड़े पर सवार होकर आएंगी, मुर्गे पर सवार होकर जाएंगी माता

शारदीय नवरात्रि 2023 में इस बार 26 साल बाद ऐसा योग बन रहा है, जब मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी और मुर्गे पर सवार होकर वापस जाएंगी. आइए जानते हैं मां के आगमन और प्रस्थान की सवारी से किन राशियों को फायदा और किन राशियों को नुकसान होगा.

Shardiya Navratri 2023
शारदीय नवरात्रि 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 4:27 PM IST

शारदीय नवरात्रि 2023

Sharad Navratri 2023:शारदीय नवरात्रि 2023 की तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही है, जगह-जगह झांकियां तैयार होने लगी हैं. मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में भी कलाकार लगे हुए हैं, लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए पूरी तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं. इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इस बार के नवरात्रि में 26 साल बाद ऐसा योग बन रहा है, जिसमें मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी और मुर्गे पर सवार होकर वापस जाएंगी.

26 साल बाद बन रहा ऐसा योग:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार जो शारदेय नवरात्रि आ रही है, वह 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है और इस बार 26 साल बाद ऐसा योग बन रहा है, कि मां दुर्गा घोड़े पर बैठकर आ रही हैं और 9 दिन पूजा अर्चना के बाद जब यहां से माता रानी प्रस्थान करेंगी तो मुर्गे पर बैठकर जाएंगी.

जानिए इसका क्या होगा असर: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शास्त्रों में उल्लेख है कि जब मां दुर्गा घोड़े पर बैठकर आती हैं, तो पृथ्वी धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाती है. सब कुछ शुभ ही शुभ होता है, सभी वर्ग के जातक खुशहाल रहेंगे और सभी वर्ग के लोग खुशहाल रहेंगे. फसलों की अच्छी पैदावार होगी, धन धान्य की परि पूर्णता होगी. व्यापार में अच्छा लाभ होगा यानी जब माता रानी घोड़े पर बैठकर आएंगी तो उससे लाभ ही लाभ लाभ होगा, लेकिन जब मां दुर्गा जैसे ही यहां से विदा होंगीं तो वे मुर्गे पर बैठकर जाएंगी, जो बहुत ही अशुभ है. इस कारण शासन में परिवर्तन के योग हैं, लोगों को परेशानी होगी, जो नेता हैं जो राजनीति से जुड़े हैं जो अच्छे पद में हैं और उद्यमी हैं, खींचातानी होगी और थोड़ा परेशानी होगी. खेतों में कीट पतंग का काफी प्रकोप होगा और भूकंप, वज्रपात कहीं पहाड़ धसकने का डर है, कहीं वाहन टकराने का डर रहेगा. इस तरह से काफी नुकसान होने की संभावना बनेगी.

इन राशि वालों को होगा लाभ:ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि एक विशेष बात पंचांग में दिया गया है, कि इस बार घोड़े में बैठकर जो मां भवानी यहां आ रही हैं, तो मेष राशि, वृष राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, इन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ है. ये राशि वाले लोग कोई भी कार्य करें, कहीं भी हाथ डालें तो दिन दुगना रात चौगना लाभ होगा. स्वस्थ्य सही रहेगा, किसी से लड़ाई झगड़े का प्रकोप नहीं रहेगा और उत्तम समय रहेगा.

Read More:

ये राशि वाले रहें सावधान:तुला राशि, वृश्चिक राशि, धनु राशि मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि वालों के लिए बहुत सावधानी बरतना है, क्योंकि जब मां दुर्गा मुर्गे पर बैठकर विदा होंगी तो इन राशि वाले जातकों पर विशेष प्रभाव होगा. कलह उत्पन्न होगा, लड़ाई झगडे की स्थिति बनेगी. रोग व्याधि के प्रकोप होंगे, यह राशि वाले कोई भी कार्य करेंगे तो बहुत सावधानी से करें. थोड़ी भी यदि चूक होती है तो नुकसान होने की संभावना बनेगी, फसलों को भी नुकसान होगा. चौपायों यानी चार पैर वाले जो जानवर हैं, उनमें भी रोगों का संचार होगा. अचानक वर्षा होगी, जिससे फसलों को नुकसान होगा, आपस में खींचातानी होगी और यह विशेष नुकसान होता है.

माता से करें ऐसी प्रार्थना:जब मां दुर्गा मुर्गी पर बैठकर चलने लगे तो लोगों को चाहिए की मां को प्रणाम करें, बार-बार उनसे प्रार्थना करें कि मां आप मुर्गी पर बैठकर जा रही हैं, लेकिन अपने भक्तों पर ऐसी कृपा करें कि जो प्रकोप आने वाला है, उसे साथ में ही लेते जाएं, जिससे आपके सभी भक्त खुशहाल रहें.

Last Updated : Oct 12, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details