Shardiya Navratri 2023: नवरात्र में बन रहे 9 योग, 9 दिन में कब किसकी करें खरीददारी, जानिए कब है स्थापना का शुभ मुहूर्त
15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार 9 दिनों में 9 संयोग बन रहे हैं. इन 9 दिनों में किसकी खरीदारी करें, मां दुर्गा की स्थापना के शुभ मुहुर्त क्या हैं जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से...
Shardiya Navratri 2023: इस बार नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है, जिसकी तैयारियां काफी जोर-जोर से चल रही हैं. जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं. पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारी की जा रही हैं. मां दुर्गा को स्थापित करने के लिए झांकी को काफी आकर्षक बनाया जा रहा है. इस बार नवरात्रि में मां दुर्गा की स्थापना के लिए कब है शुभ मुहूर्त. इस बार कौन से बन रहे हैं विशेष योग, और नवरात्र के 9 दिन में किस दिन किस वस्तु की खरीदारी करें जिससे होगा शुभ ही शुभ. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार शारदेय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से हैं. आने वाली नवरात्रि में इतना अच्छा शुभ योग है. नवरात्रि के 9 दिन हैं जो काफी शुभ दिन है, जो 9 दिन में अलग-अलग योग भी बना रहे हैं. इसलिए सबसे महत्वपूर्ण योग मिलने के कारण ये नवरात्रि बहुत शुभ मानी जा रही है. 15 अक्टूबर को मां दुर्गा की स्थापना होगी, तो उसके लिए शुभ मुहूर्त है. प्रातः कालीन 5:25 बजे से लेकर सुबह के 8:17 बजे के बीच में यह अमृत और सिद्ध योग दोनों के मिलन होने से यह बहुत ही उत्तम घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त है, सुबह का मुहूर्त है.
जवारा बोने से घर में बनेगी शांति:दोपहर के समय 11:00 बजे से लेकर 1:00 के बीच मध्य योग है. इसके बाद सायं कालीन 7:00 बजे से लेकर 9:30 के बीच में पुनः सुंदर शुभ योग है और इन शुभ योग में अगर कोई दुर्गा जी की स्थापना करता है, घट स्थापन करता है, जो जवारा बोता है तो उस घर में बड़ी शांति रहेगी और शुभ ही शुभ होगा.
9 दिन में करें इसकी खरीदी:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ''इस बार नवरात्रि में काफी शुभ योग बन रहा है. यह पवित्र जो नवरात्रि आ रही है उसका पूर्ण फल मिलेगा. नवरात्रि में 9 शुभ योग होते हैं, और जब नवरात्र में एक योग खत्म होगा, दूसरा शुरू हो जाएगा. नवरात्रि में एक दिन जैसे ही समाप्त होता है. दूसरा प्रारंभ हो जाता है, जो बहुत ही उत्तम है, शुभ है.''
जैसे प्रतिपदा 15 अक्टूबर को है नवरात्रि का पहला दिन है इस दिन अगर कोई बर्तन खरीदता है, तो बर्तन खरीदना बहुत शुभ होगा.
नवरात्रि का दूसरा दिन भी बहुत शुभ है, इस दिन अगर वस्त्र खरीदते हैं, लाल पीले हरे काले कोई भी रंग का वस्त्र खरीदें शुभ होगा, अच्छा योग भी बन रहा है.
नवरात्रि के तीसरे दिन भी काफी शुभ मुहूर्त है इस दिन वाहन खरीदें चार पहिया या दो पहिया या फिर कोई भी वाहन खरीदें या काला लोहा से संबंधित कोई भी वस्तु खरीदें, उत्तम रहेगा और घर में खुशियां रहेगी.
चौथे दिन यानी 18 अक्टूबर को गर्म कपड़े खरीदने का मुहूर्त है, जैसे कंबल है, मोटे चादर है, रजाई है गद्दा है ऐसे रुई के सामान खरीदे तो उसका शुभ मुहूर्त है.
नवरात्रि के पांचवें दिन 19 अक्टूबर 2023 को वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त है, उस दिन कोई भी रंग हो लाल हो काला हो पीला हो सफेद हो किसी भी रंग का वाहन खरीदें और पूर्व दिशा की ओर पहली गाड़ी चला कर चलें तो शुभ मुहूर्त रहेगा और कोई नुकसान नहीं होगा और बड़ी शांति मिलेगी.
नवरात्रि के छठवें दिन 20 अक्टूबर को आप बर्तन है, सोना है, चांदी है, तांबा है, पीतल है, ऐसी चीजों के लिए शुभ मुहूर्त है। और सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक बराबर शुभ मुहूर्त है.
21 अक्टूबर को सप्तमी है, इस दिन लोहा छोड़कर के कोई भी अन्य चीजें खरीदें वस्त्र है, अनाज है, जेवर है, या वाहन छोड़कर कोई भी चीज खरीदें उसके लिए खुला समय है, ये शुभ मुहूर्त 1:30 से लेकर रात के 10:00 बजे तक बराबर शुभ मुहूर्त है.
22 तारीख अष्टमी का दिन है, उस दिन भी वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त है, कोई भी वाहन खरीदें या लोहे का सामान खरीदें तो उत्तम समय रहेगा, उसका समय रहेगा, 9.30 से लेकर रात्री 11 बजे तक। और उस दिन अमृत सिद्धि योग होने के कारण कोई भी सामान क्रय करें तो उत्तम होगा घर में बरक्कत होगी.
23 अक्टूबर को नवमीं और दशहरा दोनों मिला जुला रहेगा, 9वीं और दशहरा एक ही दिन आ रहा है तो उस दिन भी कोई भी सामान खरीदें, विशेषकर वाहन खरीदें या कोई जमीन खरीदें, या कोई अमूल्य जैसे सोना चांदी खरीदें इसके लिये भी शुभ मुहूर्त है.
इन मुहूर्तों का ध्यान रखते हुए दिनों का ध्यान रखते हुए अगर कोई वस्तु ख़रीदते हैं तो शुभ होगा घर में बरक्कत मिलेगा.