शहडोल। 28 अक्टूबर की देर रात में चंद्र ग्रहण की शुरुआत हो रही है और 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा भी है. शरद पूर्णिमा में पूजा पाठ करने के बाद जो खीर भोग लगाई जाती है, उसे चंद्रमा की किरणों पर रात भर रखा जाता है, ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से उसमें अमृत वर्षा होती है और वो खीर अमृत के समान हो जाती है. उस प्रसाद रूपी खीर का सेवन जो भी करता है, उसे लाभ ही लाभ होता है, लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण पड़ रहा है, ऐसे में शरद पूर्णिमा कैसे मनाएं, कब पूजा पाठ करें, खीर का भोग कब लगाएं और फिर कब उस खीर के भोग को अमृत वर्षा के लिए चंद्रमा की किरणों के नीचे रखें, जिससे पूरा पुण्य लाभ मिल सके. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-
शरद पूर्णिमा में चंद्र ग्रहण की छाया:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 28 अक्टूबर की देर रात यानि 29 अक्टूबर शुरु होते ही रात 1:05 से चंद्र ग्रहण प्रारंभ होगा और जब भी चंद्र ग्रहण प्रारंभ हो जाता है, चंद्र ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. मतलब दिन के लगभग 3:00 बजे से सूतक काल भी प्रारंभ हो जाएगा.
खीर में ऐसे होगी अमृत वर्षा:अब 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा भी है जो विशेष रूप से मनाई जाती है, शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाकर पूजा पाठ किया जाता है. खीर भोग लगाया जाता है और फिर उसे रात भर चंद्रमा की किरणों के नीचे रखा जाता है, लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण देर रात में पड़ रहा है, जिसकी वजह से सूतक काल भी 9 घंटे पहले लग जाएगा, जिसकी वजह से इस बार शरद पूर्णिमा को लेकर लोगों में अजब-गजब कन्फ्यूजन है.