शनिदेव। साल 2023 की शुरुआत के साथ ही जनवरी की 17 तारीख को शनिदेव ने राशि परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि में प्रवेश किया था. इसके बाद इसका असर कई राशियों पर भी देखने को मिल रहा है. शनिदेव ने राशि परिवर्तन के साथ ही अब अपना पाया भी बदल लिया है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, जब शनि किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो वह राशियों में अलग-अलग पाये पर चलते हैं. कभी सोने के पाये पर, कभी चांदी के पाये पर, कभी तांबा के पाये पर और कभी लोहे के पाये पर और अब इन दिनों शनिदेव लोहे के पाए पर चल रहे हैं. इसकी वजह से इसका असर 3 राशियों पर पड़ने वाला है, जिनकी किस्मत खुलने वाली है उसमें वृश्चिक राशि, कर्क राशि और मीन राशि शामिल है. इन्हें हर क्षेत्र में लाभ के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा आंशिक रुप से एक और राशि को फायदा होने वाला है.
वृश्चिक राशि: शनिदेव इन दिनों वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में लोहे के पाए पर गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर ओर फायदा ही फायदा होगा. खासकर प्रॉपर्टी, संपत्ति, वाहन आदि खरीदने के योग बनेंगे. हर ओर इनकी सफलता के योग भी बन रहे हैं. जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह मेहनत करते रहें, उन्हें नौकरी भी मिलने का अवसर मिल सकता है. कुल मिलाकर शनि के लोहे के पाये पर चलने से इस राशि के जातकों के लिए फायदा ही फायदा है. इनके लिए काफी फलदाई साबित होगा और इन्हें हर ओर से सफलता मिलेगी.