मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shani Margi 2023: नवंबर में शनि होने जा रहा है मार्गी, इन राशि वालों को कर देगा मालामाल, पढ़िए क्या कहते हैं शास्त्र - 4 नवंबर से शनि होने जा रहे मार्गी

नवंबर महीने की शुरुआत शनि मार्गी से होने जा रही है. 4 नवंबर से शनि मार्गी होने जा रहा है. इसका असर कई राशियों पर बहुत अच्छा पड़ने वाला है. जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्या पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री.

Shani Margi 2023
शनि मार्गी 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 5:58 PM IST

शनि होने जा रहा मार्गी

Shani Margi 2023। अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है और नवंबर महीने की शुरुआत होने जा रही है. इसी नवंबर महीने की 4 तारीख से शनि भी मार्गी होने जा रहा है. जिससे कुछ राशियों पर इसका बहुत ही सकारात्मक असर भी देखने को मिलेगा. शनि के मार्गी होने से कुछ राशि के जातक मालामाल भी हो सकते हैं, क्योंकि शनि अब सीधी चाल चलेगा. आखिर वो कौन से राशि के जातक हैं, जिन्हें लाभ हो सकता है, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

कुंभ राशि में मार्गी होगा शनि:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शनि अभी कुंभ राशि में बैठा है. कुंभ राशि में शनि अभी वक्री था और आने वाले 4 नवंबर से अब शनि मार्गी होने जा रहा है. शनि कुंभ राशि में ही बैठकर धनिष्ठा नक्षत्र से मार्गी होने जा रहा है. शनि के मार्गी हो जाने से शनि बहुत प्रभावशाली रहेगा और चार राशियों में बहुत लाभ देगा.

चार राशि वाले हो जाएंगे मालामाल: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शनि कुंभ राशि में मार्गी होकर चार राशि वाले जातकों को मालामाल कर देगा.

मेष राशि:शनि कुंभ राशि में बैठकर सबसे पहले मेष राशि को देख रहा है. मेष राशि का स्वामी मंगल है और वहां शनि की दृष्टि पड़ने से मेष राशि वालों की धन में बरक्कत होगी. दुकान व्यवसाय में लाभ होगा. नौकरी पेशा वालों को उन्नति मिलेगी. परीक्षार्थियों को सफलता मिलेगी, जिनकी मेष राशि है. उनके लिए बहुत उत्तम समय रहेगा, जो प्रतियोगिता में बैठना चाहते हैं. उनके लिए बेहतर समय रहेगा, सफलता मिलेगी और इस राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

सिंह राशि:सिंह राशि में बैठकर शनि यश राज योग भी बना रहा है और शसराज योग बनाने के कारण सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही बेहतर समय रहेगा. उसमें बढ़िया लाभ मिलेगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, कहीं भी पैसा लगाएं, कहीं भी निवेश करें, उसमें बढ़िया लाभ मिलेगा. जमीन खरीदने दुकान के लिए कोई परिसर खरीदने या फिर कोई ठेके का काम करें उसमें बेहतर लाभ मिलेगा. कहीं किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और धन दुगना होगा. स्वास्थ्य के साथ-साथ सम्मान भी मिलेगा.

यहां पढ़ें...

मकर राशि:मकर राशि का स्वामी शनि है और शनि कुंभ राशि से मार्गी हो रहा है. अपने घर को देखने के कारण सब न्याय की बात होगी और बढ़िया पैसा मिलेगा. किसी व्यवसाय या किसी भी काम में हाथ डालें उसमें उन्नति होगी, कोर्ट कचहरी से लाभ मिलेगा. वाहन खरीदने का योग बनेगा और जमीन भी खरीदने का योग बन सकता है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि का स्वामी शनि है. शनि इस राशि में बैठकर मार्गी हो रहा है. 4 नवंबर के बाद ऐसे जातकों के लिए शनि धन की वर्षा करेगा. कहीं भी अपना पैसा फसाएं, कोई भी नया काम करें, नई जायदाद खरीदें, उसमें कहीं भी नुकसान नहीं होगा. लाभ ही लाभ होगा. प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. लोगों से बढ़िया यश प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. शनि की कृपा रहने से इन चार राशि वालों को शनि मालामाल कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details