शहडोल। टी-20 महिला वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. फाइनल से पहले शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार आस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न पहुंची हैं, जिसको लेकर पूजा के घर में खुशी का माहौल है.
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर लोगों में उत्साह, पूजा वस्त्रकार के घर में खुशी की लहर - क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार
भारतीय महिला टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जिसमें शहडोल जिले की पूजा वस्त्रकार का नाम भी शामिल है.
इस बार का टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है, जो 8 मार्च 2020 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जिसका हर किसी को बेसबरी से इंतजार है, क्योंकि भारतीय टीम पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इस बार टी 20 वर्ल्ड कप में शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार भी शामिल हैं और फाइनल मुकाबले से पहले पूजा के घर में तैयारियां की जा रही हैं.
पूजा वस्त्रकार के पिता ने बताया कि फाइनल मैच को लेकर उन्हें बहुत खुशी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप के सारे मैच देखे हैं और फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पूजा के बड़े भाई और बहन ने कहा कि उनके दोस्त भी उनके साथ मैच देखने के लिए तैयार हैं.