शहडोल। अमूमन एक-दो साल का बच्चा ना ठीक तरीके से बोल पाता है, ना चीजों को लेकर उसकी कोई समझ ही विकसित हो जाती है. लेकिन महज ढाई साल का देवेश अपनी तूतली आवाज में देश के राज्यों की राजधानियां, नेताओं के नाम, गायत्री मंत्र जैसी चीजें इतने धड़ल्ले से बोलता है कि हर कोई इसकी प्रतिभा देख दंग है. देवेश के टैलेंट को देख लोग इसे शहडोल के गूगल बॉय (Google Boy Devesh) के नाम से बुलाने लगे हैं.
शहडोल का गूगल बॉय
शहडोल जिला निवासी धनंजय सिंह के पोते देवेश में इतनी काबिलियत है कि कोई भी इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. वैसे सवाल बड़ों के लिए भी कठिन हो सकते हैं, उनके जवाब देवेश इतनी सहजता और मासूमियत से देता है कि लोग अचरज में पड़ जाते है. ढाई साल की उम्र में जब बच्चे सही से बोल नहीं पाते वैसे में देवेश सिंह विश्व में देशों की संख्या, महीनों के नाम, दिनों के नाम, गिनती, पौराणिक चीजों की जानकारी इतनी सहजता से देता है कि लोग दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. हर किसी के जहन में एक ही सवाल आता है कि आखिर इतनी कम उम्र में यह बच्चा इतना कुछ कैसे याद कर लेता है. (Google Boy Devesh)
महज डेढ़ साल की उम्र से सीख रहा देवेश