मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल का Google Boy Devesh, ढाई साल की बच्चे की प्रतिभा देख दंग है हर कोई - IQ lebel high

अनोखी प्रतिभा का धनी है ढाई साल का देवेश. बड़े-से-बड़े नाम, राजधानियां, मंत्र इतनी कम उम्र में उसे जुबानी याद है. देवेश के टैलेंट के कारण लोग उसे शहडोल का गूगल बॉय (google boy devesh) बुलाने लगे हैं.

shahdols google boy devesh
शहडोल का गूगल बॉय देवेश

By

Published : Oct 23, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 1:56 PM IST

शहडोल। अमूमन एक-दो साल का बच्चा ना ठीक तरीके से बोल पाता है, ना चीजों को लेकर उसकी कोई समझ ही विकसित हो जाती है. लेकिन महज ढाई साल का देवेश अपनी तूतली आवाज में देश के राज्यों की राजधानियां, नेताओं के नाम, गायत्री मंत्र जैसी चीजें इतने धड़ल्ले से बोलता है कि हर कोई इसकी प्रतिभा देख दंग है. देवेश के टैलेंट को देख लोग इसे शहडोल के गूगल बॉय (Google Boy Devesh) के नाम से बुलाने लगे हैं.

शहडोल का गूगल बॉय देवेश

शहडोल का गूगल बॉय

शहडोल जिला निवासी धनंजय सिंह के पोते देवेश में इतनी काबिलियत है कि कोई भी इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. वैसे सवाल बड़ों के लिए भी कठिन हो सकते हैं, उनके जवाब देवेश इतनी सहजता और मासूमियत से देता है कि लोग अचरज में पड़ जाते है. ढाई साल की उम्र में जब बच्चे सही से बोल नहीं पाते वैसे में देवेश सिंह विश्व में देशों की संख्या, महीनों के नाम, दिनों के नाम, गिनती, पौराणिक चीजों की जानकारी इतनी सहजता से देता है कि लोग दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. हर किसी के जहन में एक ही सवाल आता है कि आखिर इतनी कम उम्र में यह बच्चा इतना कुछ कैसे याद कर लेता है. (Google Boy Devesh)

शहडोल का गूगल बॉय देवेश

महज डेढ़ साल की उम्र से सीख रहा देवेश

27 अगस्त 2019 को जन्मा देवेश शहडोल जिला मुख्यालय में अपने परिवार के साथ रहता है. देवेश के दादा धनंजय सिंह जो कि खुद एक शिक्षक हैं, बताते हैं कि जब देवेश (Google Boy Devesh) लगभग सवा साल का था तभी से अच्छे से बोलने लगा और इसे जो भी बातें वो लोग सीखाते थे, जो भी बातें करते थे उसे तुरंत याद हो जाती थी. उसे देवेश भूलता नहीं था. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे सीखाना शुरू किया.और आज इतनी छोटी सी उम्र में देवेश सिंह अद्भुत प्रतिभा का धनी हो गया है.

बाबा महाकाल के दर पर 'खिलाड़ी कुमार', OMG-2 की शूटिंग कर रहे है अक्षय

इसी साल हुई पिता की मौत

अद्भुत प्रतिभा के धनी देवेश ने नन्ही सी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया है.कोरोना काल में अप्रैल 2021 में ही उनका निधन हुआ, हार्ट अटैक के बाद उनकी मौत हो गई. लेकिन देवेश की प्रतिभा ने उसके परिवार को दुख की इस घड़ी निकलने का हौसला दिया. आज देवेश को सामान्य ज्ञान की बहुत सी चीजें मुजबानी याद है. अपनी मीठे आवाज में जब वो बड़े-बड़े सवालों के जवाब सरलता से देता है तो हर कोई उससे प्रभावित होता है और ये देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. (Google Boy Devesh)

Last Updated : Nov 2, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details