शहडोल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर में बैगा ओलंपिक का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने के लिए आज शहडोल जिले की 42 खिलाड़ी निजी बस से बालाघाट के लिये रवाना हो गए, बैगा ओलंपिक का ये आयोजन बालाघाट के बैहर में 4 से 6 जनवरी तक होना है.
बैगा ओलंपिक के लिए टीम रवाना, शहडोल के 42 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - Baiga Olympics 2020
बालाघाट के बैहर में 4 से 6 जनवरी के बीच बैगा ओलंपिक के आयोजन किया जाएगा. जिसमें शहडोल के 42 सदस्य हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं.
बैगा ओलंपिक 2020
बैगा ओलंपिक में शामिल होने के लिए शहडोल टीम की बस को आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आरके श्रोति ने हरी झंडी देकर रवाना किया. बैगा ओलंपिक में गिल्ली- डंडा, घड़ा फोड़ समेत कई स्थानीय गेम्स भी खेले जाएंगे, इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे गेम्स भी इसमें शामिल किए गए हैं..