शहडोल। एमपी के शहडोल जिले में पिछले चार-पांच दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. अब हर कोई यह जानना चाह रहा है, कि आखिर ये जो रिमझिम बारिश की झड़ी लगी हुई है, ये कब तक हर बरकरार रहेगी. कब तक भीषण बारिश का दौर जारी रहेगा.
जानिए अभी कितने दिन रहेगा ऐसा मौसम :मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, "हमारे जिले में अभी तक 681 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. पिछले साल की बात की जाए तो 424 मिली मीटर ही अब तक बारिश हुई थी. शहडोल में अगले चार दिन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है." शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से कलेक्टर को 3 दिन की स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी है. 3 अगस्त, 4 अगस्त और 5 अगस्त को स्कूली बच्चों को छुट्टी दी गई है, क्योंकि बारिश बहुत ज्यादा हो रही है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में किस कदर भीषण बारिश का दौर जारी है.