शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा रहा है. इस गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है और मॉनसून का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुबह से ही सूर्य की तेज तपिश के चलते लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि 10 से 11 बजे के बाद ही सड़कें सूनी होने लगती हैं. दोपहर के वक्त तो सन्नाटा पसर जाता है. जरूरत होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पूरे दिन गर्म हवाएं चलती हैं जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है अस्पतालों में भी बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी है.
इस हफ्ते बारिश का अनुमान: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी (Meteorologist Gurpreet Singh Gandhi) के मुताबिक, शहडोल जिले में 15 जून तक बादल छाए रहेंगे. 13 से 15 जून तक वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचने और हल्के रंग की सूती कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं.