मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Weather News: नवतपा के तीसरे दिन मौसम में हुआ बदलाव, आंधी के साथ हुई बारिश

शहडोल में शुक्रवार को नवतपा के तीसरे दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. आंधी और हल्की बूंदा-बांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि अगले 4 दिनों के दौरान बारिश का अनुमान है.

Shahdol Weather News
नवतपा के तीसरे दिन मौसम में हुआ बदलाव

By

Published : May 27, 2023, 9:21 PM IST

शहडोल।शहर में नवतपा के पहले दिन से ही बारिश की शुरुआत हुई थी और शुक्रवार को नवतपा के तीसरे दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दोपहर के बाद से ही मौसम में तब्दीली आ गई. आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. बता दें कि जिले में शुक्रवार सुबह से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही थी, लेकिन अचानक ही दोपहर बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला. तेज हवाएं चलने लगीं और रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया.

आंधी चलने से गिरे पेड़ःवहीं, आंधी चलने के कारण कई जगह पर पर पेड़ भी गिर गए, जिसके कारण मार्ग बाधित हो गया. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस बार के नवतपा में सूर्यदेव ज्यादा नहीं तपायेंगे, क्योंकि मौसम बदलेगा, बारिश भी होगी. पूरे नौतपा के दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश का अनुमान लगाया है और नौतपा के पहले दिन से ही वह देखने को भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें...

अगले 4 दिनों के दौरान बारिश का अनुमानःवहीं मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि अगले 4 दिनों के दौरान बारिश का अनुमान है. उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. गुरप्रीत सिंह गांधी ने कहा कि शहडोल में शुक्रवार को भी मौसम में बदलाव देखा गया. तेज हवा और बारिश हुई. इसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ और मौसम सुहाना हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details