शहडोल।शहर में नवतपा के पहले दिन से ही बारिश की शुरुआत हुई थी और शुक्रवार को नवतपा के तीसरे दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दोपहर के बाद से ही मौसम में तब्दीली आ गई. आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. बता दें कि जिले में शुक्रवार सुबह से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही थी, लेकिन अचानक ही दोपहर बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला. तेज हवाएं चलने लगीं और रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया.
आंधी चलने से गिरे पेड़ःवहीं, आंधी चलने के कारण कई जगह पर पर पेड़ भी गिर गए, जिसके कारण मार्ग बाधित हो गया. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस बार के नवतपा में सूर्यदेव ज्यादा नहीं तपायेंगे, क्योंकि मौसम बदलेगा, बारिश भी होगी. पूरे नौतपा के दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश का अनुमान लगाया है और नौतपा के पहले दिन से ही वह देखने को भी मिल रहा है.