शहडोल।मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है. शहडोल में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है और नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं. इसी को लेकर कलेक्टर वंदना वैद्य ने स्कूली बच्चों के लिए 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए 2 दिन (3 और 4 अगस्त) के लिए अवकाश घोषित किया है.
कलेक्टर ने लोगों से की अपीलः बता दें कि शहडोल जिले में अभी हाल ही में नदी में तीन युवक बह गए थे. इसके 1 दिन बाद ही एक मछुआरे की भी नदी में बहने से मौत हुई थी. इसी के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने लोगों से अपील भी की है कि नदी नाले उफान पर हैं, वहां लोग जाने से बचें, क्योंकि कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि नदी-नालों के पास लोग न जाएं.