शहडोल। जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. सोमवार सुबह जिस तरह का मौसम था उसमें तो अप्रैल महीने में ठंडी का एहसास हो रहा था. यहां कुछ दिनों से कभी धूप तो कभी बारिश तो कभी आंधी चलने लगती है. पल-पल बदल रहे इस मौसम के मिजाज ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. साथ ही किसान भी चिंतित हैं क्योंकि वह अपनी फसलों को इस मौसम से बचा नहीं पा रहे हैं.
पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज:जिले में मौसम का आलम ये है कि यहां कब बारिश और कब कड़ाके की धूप निकल आए ये किसी को नहीं पता है. यह मौसम पिछले 2-3 दिन से बना हुआ है, आज भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल रहा, सोमवार सुबह 5 बजे से ही यहां तेज आंधी चली, बारिश हुई और इसकी वजह से हल्की ठंडी का एहसास भी लोगों को हुआ. फिर दोपहर खत्म होते-होते धूप निकल पड़ी. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक सोमवार को बारिश के अनुमान थे और बारिश हुई भी, उनका कहना है कि अभी मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 26 अप्रैल तक यहां बादल छाए रहेंगे साथ ही 25-26 अप्रैल को यहां बारिश भी हो सकती है.