मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक मौसम ने बदली करवट, तापमान में गिरावट - cold due to sudden rain in shahdol

शहडोल में अचानक ही मौसम ने करवट बदल ली है और मंगलवार को लगातार तीन घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा, जिस कारण तापमान में गिरावट आई है.

Shahdol weather becomes cold due to sudden rain
शहडोल में बारिश

By

Published : Feb 16, 2021, 9:32 PM IST

शहडोल। जिले में अचानक ही मौसम ने करवट बदल ली है, सुबह से ही बदले मौसम की वजह से अचानक ही बारिश होने लगी और यह बारिश रिमझिम बारिश हो रही है, लेकिन पिछले एक-दो घंटे से हो रही है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

शहडोल में बारिश के कारण बढ़ी ठंड

अचानक ही बदला मौसम

शहडोल जिले में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली है, जिसकी वजह से रिमझिम बारिश दो-तीन घंटे तक जारी रही, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में तकलीफ भी हुई. वहीं जनजीवन भी अस्तव्यस्त हुआ.

शहडोल में बारिश

तापमान में गिरावट

दो-तीन दिन से मौसम में तापमान में वृद्धि देखी गई थी, गर्मी का एहसास होने लग गया था. लेकिन अचानक बदले मौसम की वजह से तापमान में भी तेजी के साथ गिरावट देखी गई है. ठंड बढ़ चुकी है जिसके चलते लोग ठंड से बचाव के इंतजाम करते नजर आ रहे हैं.

जानिए क्या कहती है मौसम रिपोर्ट ?

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश की संभावना तो है ही साथ ही 17 फरवरी को भी बारिश की संभावना है. जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी.

शहडोल में बारिश

मौसम का ये बदलाव फसलों के लिए कैसा ?

जिस तरह से अचानक मौसम बदला है, उसे लेकर कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो फसलों के लिए यह बारिश तो ठीक है. फसलों को पानी मिल जाएगा और जो तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वह भी फसलों के लिए अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details