मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाई से दूरी बना रहे हैं ग्रामीण, खरगोन की घटना के बाद है खौफ - effect of corona on barbers

शहडोल में पिछ्ले एक दो दिन में ग्रामीणों ने अपने गांवों की नाकेबंदी तो कर ही दी थी. लेकिन अब ग्रामीण नाई से भी दूरी बनाते नज़र आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि इस कोरोना काल में तरह-तरह की घटनाओं को सुनने के बाद तो अभी फिलहाल फैशन नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंस जरूरी.

shahdol-villagers-staying-away-from-barbers
नाई से दूरी बना रहे हैं ग्रामीण

By

Published : May 2, 2020, 4:43 PM IST

Updated : May 17, 2020, 5:42 PM IST

शहडोल।जिले में तीन ग्रामीण मज़दूर जब से कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, तभी से जिले में दहशत का माहौल है. जब से ग्रमीणों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी लगी है तभी से लोग बहुत सावधानी बरत रहे हैं. पिछ्ले एक दो दिन में ग्रामीणों ने अपने गांवों की नाकेबंदी तो कर ही दी थी. लेकिन अब ग्रामीण नाई से भी दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. उनका साफ कहना है कि इस कोरोना काल में तरह-तरह की घटनाओं को सुनने के बाद तो अभी फिलहाल फैशन नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंस जरूरी.

नाई से दूरी बना रहे हैं ग्रामीण

गांव के युवा अरविंद शर्मा, अनिकेत शर्मा, नमन गुप्ता, कहते हैं कि उन्हें अपने हेयर को लेकर काफी चिंता है, लेकिन फिलहाल इस कोरोना काल में खुद अपने, अपने परिवार अपने गांव अपने समाज, अपने देश की चिंता है क्योंकि कोई भी एक गलती कोरोना वायरस को आमंत्रण दे सकती है ऐसे में हेयर कट हो या न हो या फिर खुद ही हेयर कट करना पड़े लेकिन फिलहाल अभी सोशल डिस्टेंस जरूरी है क्योंकि जान है तो जहान है अभी तो वो नाई के पास जाने से परहेज करेंगे हैं.

युवा अंकित शुक्ला कहते हैं कि वो रायपुर में नौकरी करते हैं, लेकिन लॉकडाउन से पहले ही वो अपने गांव आ गए तभी से गांव में हैं. अपने हेयर कट को लेकर वो अक्सर काफी सीरियस रहते हैं, लेकिन अभी फिलहाल तो वो नाई से दूरी ही बना कर रखेंगे. कुछ दिन पहले ट्रिमर के सहारे खुद ही और अपने घर वालों के सहायता से अपने बालों को छोटा तो करा लिया था, लेकिन अब सोच रहे हैं की सिर के बाल पूरी तरह से साफ कर दें.

Last Updated : May 17, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details