शहडोल। चुनावी साल में राजेताओं का चुनावी दौरा लगातार जारी है. एमपी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के सभी नेता लगातार हर एक विधानसभा क्षेत्र और गांवों में पहुंचकर सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल दौरे पर आने वाले हैं. जहां वे सभा को संबोधित करेंगे और वह जनदर्शन के तहत रोड शो करेंगे. इसके साथ ही स्कूटी वितरण कार्यक्रम और कई कार्यों के लोकार्पण करेंगे. वहीं खबर आ रही है कि सीएम के शहडोल दौरे से पहले ही यहां पटवारी की लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. अब पटवारी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
पटवारी की पिटाई, फर्जी रजिस्ट्री का मामला: पूरा मामला शहडोल जिला मुख्यालय से लगे कोटमा गांव का है. जो थाना सोहागपुर अंतर्गत आता है. यहां कोटमा गांव में आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही पटवारी की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. आनन-फानन में पुलिस ने वहां हस्तक्षेप करके पटवारी को आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों के बीच से निकाल. दरअसल कोटमा गांव में फर्जी रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके परिजनों के मुताबिक "भू-माफिया गंगासागर नाम के व्यक्ति ने उनके जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा कर उनके जमीन और घर को ही बेच दिया. जिससे नाराज ग्रामीण और परिजनों ने वहां बवाल करना शुरू कर दिया."