मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Villagers Beat Patwari: CM के शहडोल आने से पहले पटवारी की हो गई पिटाई, मच गया बवाल, जानिए क्या है मामला - सीएम के दौरे से पहले शहडोल में पटवारी पिटा

एमपी के शहडोल में जिले में सीएम शिवराज को चुनावी सभा करने जाना है. सीएम के शहडोल जाने से पहले ही यहां ग्रामीणों ने पटवारी की जमकर पिटाई कर दी है. पटवारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shahdol Villagers Beat Patwari
शहडोल में पटवारी की पिटाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 4:43 PM IST

सीएम के दौरे से पहले पटवारी की पिटाई

शहडोल। चुनावी साल में राजेताओं का चुनावी दौरा लगातार जारी है. एमपी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के सभी नेता लगातार हर एक विधानसभा क्षेत्र और गांवों में पहुंचकर सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल दौरे पर आने वाले हैं. जहां वे सभा को संबोधित करेंगे और वह जनदर्शन के तहत रोड शो करेंगे. इसके साथ ही स्कूटी वितरण कार्यक्रम और कई कार्यों के लोकार्पण करेंगे. वहीं खबर आ रही है कि सीएम के शहडोल दौरे से पहले ही यहां पटवारी की लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. अब पटवारी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

पटवारी को पीटते ग्रामीण

पटवारी की पिटाई, फर्जी रजिस्ट्री का मामला: पूरा मामला शहडोल जिला मुख्यालय से लगे कोटमा गांव का है. जो थाना सोहागपुर अंतर्गत आता है. यहां कोटमा गांव में आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही पटवारी की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. आनन-फानन में पुलिस ने वहां हस्तक्षेप करके पटवारी को आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों के बीच से निकाल. दरअसल कोटमा गांव में फर्जी रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके परिजनों के मुताबिक "भू-माफिया गंगासागर नाम के व्यक्ति ने उनके जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा कर उनके जमीन और घर को ही बेच दिया. जिससे नाराज ग्रामीण और परिजनों ने वहां बवाल करना शुरू कर दिया."

यहां पढ़ें...

ग्रामीणों में नाराजगी

पटवारी को पीटने वाले परिवार को बुलाया रजिस्ट्रार कार्यालय:बताया जा रहा है कि संतोष बर्मन जो उस घर का मुखिया था. बीती रात इस फर्जी रजिस्ट्री के सदमे में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई, तभी इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी. जानकारी मिलते ही प्रशासन ने पटवारी को मौके पर भेजा. जहां आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर पटवारी को बुरी तरीके से पीट दिया. पटवारी को पीटने की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. साथ ही फर्जी रजिस्ट्री के इस मामले के निराकरण के लिए परिजनों को रजिस्ट्रार कार्यालय लाया गया है. जहां पर इस बात की जांच की जा रही है और मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.बहरहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले ही इस तरह की घटना से अब बवाल मच गया है. हर ओर चर्चा हो रही है तो वहीं पटवारी की पिटाई का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कोटमा गांव में ही ग्रामीण और परिजनों ने पटवारी की पिटाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details