मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol में जारी है हाथियों का आतंक, फिर एक ग्रामीण को कुचला, मौके पर ही मौत

शहडोल जिले में एक बार फिर से बड़ी घटना हो गई है. यहां हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के झुंड ने एक बार फिर से एक ग्रामीण को अपना शिकार बना लिया है. हाथियों के कुचलने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदावल के छैतहनी बीट की है. (Shahdol villager crushed by elephant died)

Shahdol villager crushed by elephant died on spot
हाथियों का आतंक

By

Published : Oct 26, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 4:23 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. यहां एक बार फिर से हाथी के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. घटना पपौन्ध थाना क्षेत्र के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदावल के छैतहनी बीट की है. हादसा डोडार गांव में हुआ है. मृतक का नाम हीरालाल बताया जा रहा है और वह ग्रामीण खैर गांव का रहने वाला है.

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीण की मौत के बाद लोगों में आक्रोश:हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद क्षेत्र के ग्रामीण काफी नाराज हैं और ग्रामीण शव को रखकर विरोध भी कर रहे हैं. हालांकि, घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग व पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, स्थिति के तनावपूर्ण होने की वजह से शहडोल पुलिस लाइन से भी भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है.

शहडोल में हाथियों का आतंक जारी

एमपी के शहडोल में दिखा हाथियों का बड़ा दल, आसपास के गांवों में दहशत, वन विभाग भी अलर्ट पर, देखें वीडियो

कुछ साल से लगातार हाथियों का आतंक :गौरतलब है कि शहडोल जिले में पिछले कुछ साल से लगातार हाथियों का आतंक देखा जा रहा है अलग-अलग जगहों से हाथियों के झुंड पिछले कुछ साल से बांधवगढ़ में रुके हुए हैं और बीच-बीच में वो शहडोल जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी आते रहते हैं, जिसकी वजह से हाथियों के आतंक के शिकार जिले के ग्रामीण होते रहते हैं. हाथी के कुचलने से ग्रामीण की मौत के बाद अब ग्रामीण काफी नाराज नजर आ रहे हैं.(Shahdol villager crushed by elephant died)

Last Updated : Oct 26, 2022, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details