शहडोल। अमलाई थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर, दलाल, और खरीदार के पास से 2 बाइक और स्कूटी जब्त की गई है. विवेकनगर में रहने वाले महेन्द्र कुंवर और अंकित चोरी की बाइक खरीद रहे थे. तभी पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. (shahdol police arrested thief gang)
ऐसे देते थे चोरी को अंजाम:पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो इन्होंने चोरी कर बिक्री करना व चोरी की बाइक को खरीदना स्वीकारा है. आरोपियों ने बताया कि धनपुरी में रहने वाले मो. राशिद उर्फ रमजान, मो. सुहैल उर्फ राज और मोहन कोल बाईक चोरी करके 5 हजार रुपये में अंकित तिवारी को बेचते थे. इसके बाद अंकित 15 हजार में महेन्द्र कुंवर को बेचता था. (3 vehicles seized)