मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Urban Body Elections चुनावी दंगल में ज्योतिषियों का सहारा ले रहे नेता, फूंक फूंक कर उठा रहे हर कदम

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहडोल में प्रत्याशी अपनी जीत को पक्की हर हथकंडे अपना रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में जीत पक्की करने अब ज्योतिषों का सहारा ले रहे हैं. आलम ऐसा है कि वे ज्योतिषियों से पूछ कर फार्म भरने की तारीख और वक्त तय कर रहे हैं. इसके अलावा सभी प्रत्याशी सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं. Shahdol Urban Body Elections, candidates taking help of astrology, MP Urban Body Elections

Shahdol Urban Body Elections
नगरीय निकाय चुनाव

By

Published : Sep 11, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 11:48 AM IST

शहडोल। निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. फिर चाहे बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्याशी हो या फिर दूसरे पार्टी का प्रत्याशी. हर कोई अपनी तैयारी को पुख्ता करने में लगा हुआ है. शहडोल जिले में भी तीन निकाय में चुनाव होने हैं. जहां शहडोल जिला मुख्यालय शहडोल नगर पालिका में चुनाव होंगे. इसके अलावा बुढ़ार नगर परिषद और जयसिंहनगर नगर परिषद में भी चुनाव होने हैं. जिसे लेकर अब घमासान रोचक स्थिति में पहुंचता जा रहा है. इस बार के चुनाव में खास बात यह भी है कि जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरना चाह रहा है. उससे पहले ही सब कुछ जांच परख लेना चाहता है. हर कुछ अच्छे शुभ मुहूर्त में करना चाह रहा है. इसके लिए ज्योतिषियों का भी सहारा लिया जा रहा है. देखा जाए तो ज्योतिषियों के सहारे नैय्या पार लगाने की कोशिश की जा रही है. Shahdol Urban Body Elections, candidates taking help of astrology, MP Urban Body Elections

ज्योतिषियों के सहारे नैय्या पार लगाने की आस:निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज होती जा रही हैं. वैसे तो चुनाव 27 सितंबर को होना है, लेकिन इन दिनों फॉर्म भरने की गहमागहमी देखने को मिल रही है. 12 सितम्बर तक फॉर्म भरने का समय है और उससे पहले ही प्रत्याशी अपने वार्ड का सब कुछ जान लेना चाह रहे हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया से लेकर ज्योतिषियों का भी सहारा ले रहे हैं. नेता भी इस बार के चुनाव में ज्योतिषियों के सहारे नैय्या पार लगाने की आस में हैं. तभी तो चुनाव से संबंधित कोई भी काम कर रहे हैं. नेता ज्योतिषियों से शुभ मुहूर्त से लेकर हर कुछ पूछ रहे हैं और और ज्योतिषियों का सहारा लेने वाले नेताओं की संख्या में इस बार इजाफा हुआ है.

ज्योतिषियों का सहारा ले रहे नेता
चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार लगा रहे फोन:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार लगता है नेता भी लगातार ज्योतिषियों और पंडितों से संपर्क कर रहे हैं. चुनाव से पहले ही नेता सब कुछ जान लेना चाह रहे हैं. तरह तरह के प्रश्न कर कर रहे हैं और हर सवाल का जवाब चाह रहे हैं. ज्योतिषियों की मानें तो हर साल की अपेक्षा इस बार के चुनाव में काफी संख्या में नेताओं के फोन आ रहे हैं, जो अपनी राशिफल से लेकर शुभ मुहूर्त से लेकर जीत हार, दिशा तक का भी अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ज्योतिष आचार्य बताते हैं की इस बार आगामी निकाय चुनाव को लेकर जो नेता हैं, जो चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी हैं और जो फॉर्म भरने जा रहे हैं वह लगातार संपर्क कर रहे हैं. तरह तरह के प्रश्न पूछते हैं जैसे हमारी राशि कौन सी है, हम चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, चुनाव में जीत मिलेगी या नहीं, दूसरा प्रश्न पूछते हैं हमको फॉर्म भरना है तो किस तारीख को और किस शुभ मुहूर्त में फॉर्म भरने जाए. घर से कितने लोग निकले जिससे विजय प्राप्ति हो. ऐसा भी पूछते हैं कि जब हम प्रचार प्रसार के लिए घर से निकले तो जो चार दिशाएं होती हैं, किस दिशा के लिए निकले जिससे हम विजेता बनें.

Shahdol News: निकाय चुनाव सिर पर, मतदान होने में कुछ दिन बाकी, मगर कांग्रेस अब भी तैयार कर रही मुद्दों की लिस्ट



सोशल मीडिया का भी लिया सहारा: शहडोल जिला मुख्यालय में निकाय चुनाव को लेकर इस बार नेताओं में एक और अलग ट्रेंड देखने को मिला, चुनाव की घोषणा से पहले ही जो भी प्रत्याशी जिस वार्ड में चुनाव लड़ने का इच्छुक था, वो फेसबुक का सहारा लेकर जनता की राय जानना चाह रहा है. इसके लिए उसने बकायदे फेसबुक में सोशल मीडिया में भी प्रश्न किए और लोगों से जानना चाहा कि क्या उन्हें चुनाव लड़ने चाहिए या नहीं लड़ना चाहिए. इससे वो जनता का मूड भापने में लगे हैं. इस तरह के पोस्ट एक नहीं बल्कि कई नेताओं के सोशल मीडिया में देखने को मिले और लोगों ने भी इस में जमकर रिप्लाई किया.

MP Urban Body Elections कांग्रेस का गंभीर आरोप, हमारे प्रत्याशियों को डरा धमका रही बीजेपी


गौरतलब है कि इस बार शहडोल नगर पालिका के चुनाव में काफी कांटे की जंग देखने को मिल सकती है. वजह है बीजेपी के पिछले 5 साल के कार्यकाल से जनता काफी नाराज है, पब्लिक का कहना है कि नगर में पिछले 5 साल में कुछ काम ही नहीं हुए. मौजूदा साल ही बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ से सराबोर सड़कों से पब्लिक परेशान रही. आलम ये रहा कि लोगों को इस से निजात पाने के लिए सड़क पर भी उतरना पड़ा, लेकिन फिर भी लोगों को इससे राहत नहीं मिली. ऐसे में नेता भी चुनाव लड़ने से पहले सब कुछ भाप लेना चाह रहे हैं फिर चाहे वह कांग्रेस के नेता हों, बीजेपी के नेता हों, निर्दलीय हों, या फिर किसी दूसरी पार्टी के नेता. जनता का मूड जानकर ही चुनाव लड़ने के लिए वार्ड तलाश रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव वहीं से लड़े जहां से उनकी जीत बिल्कुल पक्की हो. फिर चाहे सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़े या फिर ज्योतिषियों का सहारा.(Shahdol Urban Body Elections, candidates taking help of astrology, MP Urban Body Elections)

Last Updated : Sep 11, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details