शहडोल।आदिवासी बाहुल्य शहडोल ऐतिहासिक पुरातात्विक, भौगोलिक और सांस्कृतिक तौर पर बहुत समृद्ध है. जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं भी हैं. यहां ऐसी कई जगहें हैं जिन्हें देखकर टूरिस्ट आश्चर्य में पड़ जाते हैं. शहडोल संभाग में मौजूद उमरिया, बांधवगढ़ और अनूपपुर में मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक पर्यटकों के लिए जन्नत हैं. ये जगहें पर्यटकों के घूमने के लिए बेहद खास हैं, हालांकि प्रशासन की उदासीनता के चलते सुविधाओं का अभाव और प्रचार की कमी से शहडोल के कई इलाके अभी पर्यटकों की नजरों से अछूते हैं.
खास हैं यहां के मंदिर
शहडोल संभाग को बहुत ही करीब से जानने वाले पुरातत्वविद (archaeologist) रामनाथ सिंह परमार बताते हैं कि, शहडोल का प्राचीन नाम नगरी विराट नगरी के नाम से प्रसिद्ध है और यहां पर पुरातत्व और पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है. यहां पर प्राकृतिक धरोहर है और अगर पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो यहां ऐतिहासिक, पुरातात्विक के साथ ईकोटूरिज्म भी है, जो काफी महत्वपूर्ण है.
यहां पर आए पर्यटक अगर शहडोल मुख्यालय को केंद्र मानकर घूमना चाहते हैं, तो उनके लिए पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र मिल जाएगा. यहां पर कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिसमें कलचुरि कालीन चमत्कारी ऐतिहासिक विराट मंदिर, बाणगंगा ऐतिहासिक कुंड, सोहागपुर की प्राचीन गढ़ी, साथ ही बावड़ी स्थित है. इसके अलावा यहां पास में स्थित बूढ़ी माई मंदिर, जिला पुरातत्व संग्रहालय मोहन राम मंदिर, पंचायती मंदिर है. जिला मुख्यालय के चारों दिशाओं में जो कलचुरि कालीन गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हैं, वह भी अद्भुत है.
शहडोल मुख्यालय से दक्षिण की ओर कंकाली देवी मंदिर पर्यटन का बड़ा केंद्र है. इस चमत्कारी मंदिर के बाद सिंहपुर, पचमठा और देवी जी का मंदिर है जो ऐतिहासिक स्थल है. मंदिरों के साथ-साथ यहां की गुफाएं भी काफी आकर्षण का केंद्र है. लखबरिया में एक गुफा मंदिर है जिसे अर्धनारेश्वर शिवलिंग कहा जाता है. यहां पर एक लाख गुफाएं हैं, जिसकी वजह से इसका नाम लखबरिया पड़ा. (Shahdol famous places to visit)