शहडोल। जिले और उसके आसपास की सीमा में इन दिनों बाघ का मूवमेंट लगातार बना हुआ है जिसकी वजह से लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जहां ब्यौहारी और जयसिंहनगर एरिया में बाघ का मूवमेंट था और अब मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जैयती खानपारा गांव में कई दिनों से बाघ ने अपना डेरा जमा लिया है, और वहीं घूम रहा है बाघ के विचरण का वीडियो भी सामने आया है जिसकी वजह से उस गांव के आसपास के लोग भी काफी दहशत में हैं.
गांव में बाघ की दहाड़:सामने आए वीडियो में बाघ दहाड़ रहा है उसे सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह गांव का माहौल है. शहडोल जिले के जैतपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा है यह गांव मध्य प्रदेश की सीमा से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. गांव में पिछले कई दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है वहां के ग्रामीण काफी दहशत में है लोगों ने इस मामले की जानकारी स्थानीय वन अमले को भी दी है. वन अमला भी लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है.