मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Tiger: MP-CG बॉर्डर पर बाघ की पेट्रोलिंग, दहशत में लोग गांवों में सन्नाटा - एमपी सीजी बॉर्डर

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे शहडोल के गावों में इन दिनों बाघ के मूवमेंट से लोग दहशत में हैं. वन अमला बाघ को लेकर सतर्क है. बाघ के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं.

Shahdol tiger video
शहडोल में बाघ के मूवमेंट से दहशत

By

Published : Feb 1, 2023, 7:25 PM IST

शहडोल में बाघ के मूवमेंट से दहशत

शहडोल। जिले और उसके आसपास की सीमा में इन दिनों बाघ का मूवमेंट लगातार बना हुआ है जिसकी वजह से लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जहां ब्यौहारी और जयसिंहनगर एरिया में बाघ का मूवमेंट था और अब मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जैयती खानपारा गांव में कई दिनों से बाघ ने अपना डेरा जमा लिया है, और वहीं घूम रहा है बाघ के विचरण का वीडियो भी सामने आया है जिसकी वजह से उस गांव के आसपास के लोग भी काफी दहशत में हैं.

गांव में बाघ की दहाड़:सामने आए वीडियो में बाघ दहाड़ रहा है उसे सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह गांव का माहौल है. शहडोल जिले के जैतपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ का गांव जैयती खानपारा है यह गांव मध्य प्रदेश की सीमा से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. गांव में पिछले कई दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है वहां के ग्रामीण काफी दहशत में है लोगों ने इस मामले की जानकारी स्थानीय वन अमले को भी दी है. वन अमला भी लगातार बाघ की निगरानी कर रहा है.

Panna Tiger Reserve:नहीं रही बाघों की दादी-नानी, पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन T-1 की मौत

सीमा पर बाघ की पेट्रोलिंग: मऊहार टोला जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतिम छोर में स्थित है जहां मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा लग जाती है. जिसको लेकर जैतपुर क्षेत्र में भी वन विभाग लगातार पेट्रोलिंग कर निगरानी बनाए हुए जिसकी वजह से कोई जनहानि ना हो. पिछले कई दिनों से बाघ का मूवमेंट है. बाघ की दहशत इतनी है कि लोग अपने घरों में दुबक गए हैं वन विभाग लगातार बाघ की निगरानी भी कर रहा है बताया जा रहा कि खेतों में भी कई कई घंटे तक बाघ आराम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details