मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Tiger Movement : वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर के लखनपुरा बीट में बाघों का मूवमेंट बढ़ा, आपसी संघर्ष में एक शावक घायल - शावक को मुकुंदपुर शिफ्ट किया

शहडोल जिला बांधवगढ़ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. शहडोल जिले के कई क्षेत्र बांधवगढ़ की सीमा रेखा से भी लगे हुए हैं. इसी वजह से पिछले कुछ समय से शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर अंतर्गत लखनपुरा बीट में बाघों का मूवमेंट बढ़ गया है. इन बाघों के बीच में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए आपसी संघर्ष भी देखने को मिल रहा है. एक शावक इस संघर्ष में घायल हो गया है. Shahdol Tiger Movement

Shahdol Tiger Movement
जयसिंहनगर के लखनपुरा बीट में बाघों का मूवमेंट बढ़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 3:51 PM IST

शहडोल।बाघों के आपसी संघर्ष में एक शावक घायल होकर बेहोश हो गया है. जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बांधवगढ़ नेशनल पार्क ले जाया गया है. अब उस शावक को मुकुंदपुर शिफ्ट किया जाएगा. उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर अंतर्गत लखनपुर बीट के पास से लगे हुए बरना गांव के पास बाघों के दहाड़ने की आवाज आई थी. बाघों की दहाड़ को सुनने के बाद वहां पर सर्चिंग कराई गई, जिसमें 2 वर्ष का एक बाघ का शावक घायल अवस्था में मिला.

शावक को मुकुंदपुर शिफ्ट किया :शावक की गंभीर हालत देखकर देखकर लगता है कि ये बाघों की आपसी लड़ाई का ही नतीजा है. इसके बाद तुरंत बांधवगढ़ से टीम बुलाई गई जिससे घायल बाघ को सुरक्षित करने ट्रेंकुलाइज किया गया. पहले उसका वहीं पर उपचार भी किया गया. कई घंटे तक रेस्क्यू कार्य चलता रहा. फिर घायल शावक को बांधवगढ़ की टीम सुरक्षा की दृष्टि से ले गई. बताया जा रहा है कि उस बाघ के शावक को मुकुंदपुर शिफ्ट किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट :डीएफओ गौरव चौधरी का कहना है शहडोल के जयसिंहनगर वनपरिक्षेत्र में बाघों का मूवमेंट बढ़ा है. जिसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे हैं. इसकी मुनादी भी कर रहे हैं. जंगल की ओर अकेले ना जाने की एडवाइस भी कर रहे हैं. विभागीय कर्मचारी भी लगातार लगे हुए हैं कि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो. वन विभाग इसको लेकर पूरी तरह से सजग है. गौरतलब है कि शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र से कई बार बाघों के मूवमेंट की खबरें लगातार आती रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details