मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मार्च महीने में ही 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान, प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल - MP WEATHER UPDATE MAXIMUM TEMPERATURE

शहडोल में तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, सूरज की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. मार्च महीने में ही तापमान 40 के पार पहुंच गया है, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यह तापमान और बढ़ेगा. ऐसे में लोगों चिलचिलाती धूप से बचाव के साथ ही स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं.

Peoples condition is suffering due to Madhya Pradesh Shahdol heat
मध्य प्रदेश शहडोल गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

By

Published : Mar 30, 2022, 5:35 PM IST

शहडोल। इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है, दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से शहडोल में सूरज की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. आलम ये है कि मार्च महीने में ही तापमान 40 के पार पहुंच गया है और अभी आगे और ज्यादा तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. 1 हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दिन प्रतिदिन अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने भी अनुमान लगाया है कि यह तापमान और बढ़ेगा, ऐसे में चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से बचाव करते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा.

शहडोल में तापमान 40 डिग्री पार

गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल: शहडोल में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. सुबह 9 बजे के बाद घरों से निकलने मुश्किल हो रहा है. मार्च के महीने में ही तापमान 40 के पार पहुंच गया है, 41 डिग्री तक अधिकतक तापमान दर्ज किया जा रहा है. लोग धूप से बचने के उपाय करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं

ग्वालियर-चंबल अंचल में गर्मी का प्रकोप, 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा अधिकतम तापमान, गर्म हवाओं का लोगों पर बुरा असर

दिन-प्रतिदिन तापमान में वृद्धि का अनुमान: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं, कि मध्यम अवधि के मौसम के पूर्वानुमान जो मिले हैं. उसमें शहडोल में अगले 5 दिन 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मौसम साफ रहने, तापमान बढ़ने और वर्षा नहीं होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने का अनुमान है, न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

पिछले एक हफ्ते का तापमान: शहडोल में पिछले 1 हफ्ते के तापमान के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 23 मार्च को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेंटीग्रेड, 24 मार्च को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेंटीग्रेड, 25 मार्च को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेंटीग्रेड, 26 मार्च को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड, न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेंटीग्रेड, 27 मार्च को अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेंटीग्रेड, 28 मार्च को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेंटीग्रेड, 29 मार्च को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेंटीग्रेड और 30 मार्च को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details