शहडोल। खेलों के मामले में शहडोल जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है. क्योंकि यहां अद्भुत प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की भरमार है. फिर चाहे क्रिकेट की बात हो, एथलेटिक्स की या फिर टेबल टेनिस की बात हो. शहडोल जिला हर खेल में कमाल कर रहा है. शहडोल जिले के 9 साल के बालक राजकुमार मिश्रा ने टेबल टेनिस के खेल में पूरे मध्यप्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है. अब वह नेशनल लेवल के लिए सिलेक्ट हो चुका है. बता दें कि सब जूनियर वर्ग में 14 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. इस ओपन टूर्नामेंट में महज 9 साल के इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिखाया है.
14 साल तक बच्चे हुए शामिल :टेबल टेनिस के जिस टूर्नामेंट में राजकुमार मिश्रा ने हिस्सा लिया, उसमें 14 साल तक के भी बच्चे खेल रहे थे. महज इस 9 साल के बच्चे ने अपने से बड़े उम्र के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. मध्यप्रदेश में सब जूनियर वर्ग में वह विनर घोषित हुआ. राजकुमार मिश्रा शहडोल जिले के धनपुरी का रहने वाला है और यहीं रहकर वह टेबल टेनिस सीख रहा है. यहीं से एक अकेडमी से टेबल टेनिस की एबीसीडी सीखकर इस नन्हे बालक ने कमाल किया है. राजकुमार मिश्रा अपने इस सफलता से काफी खुश है.