शहडोल। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लेडी डॉक्टर ने ऐसा कदम उठा लिया है, जिससे उसकी जीवन लीला ही समाप्त हो गई है. इस घटना के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.
लेडी डॉक्टर ने ये क्या कर दिया?पूरा मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाले बीएमओ डॉक्टर आरके वर्मा की बेटी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. महिला डॉक्टर वर्तमान में बुढार अस्पताल में अपनी सेवाएं भी दे रही थी. बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में उनका पीजी के लिए एमडी में रीवा में सिलेक्शन भी हो गया था और क्लास ज्वाइन करने की वह तैयारी कर रही थी. लेकिन उसी बीच उसने सुसाइड कर सबको चौंका दिया.