शहडोल। सुब्रतो कप नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 वर्ग में इस बार शहडोल संभाग की लड़कियां भी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगी, जिस पर सबकी निगाह रहेगी. क्योंकि शहडोल संभाग कि ये लड़कियां पूरे मध्यप्रदेश को इस टूर्नामेंट में रिप्रेजेंट करेंगी. राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. Shahdol Girls Selected in Madhya Pradesh team.
फुटबॉल क्रांति का असर:शहडोल संभाग में शुरू की गई फुटबॉल क्रांति अब पूरे देश भर में अपना नाम बना चुकी है, इसकी तारीफ तो खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं, और इसका असर भी दिखना शुरू हो चुका है. इसी का नतीजा है कि इस बार राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 बालिका वर्ग के लिए शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी जनजातीय कार्य विभाग की लड़कियां मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. जिसे लेकर इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
शहडोल की टीम से काफी उम्मीदें: राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 वर्ग के मुकाबले इस बार दिल्ली में आयोजित होने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जिसमें देशभर की चैंपियन टीम शामिल हो रही हैं. मतलब साफ है कि टूर्नामेंट काफी धमाकेदार होगा, क्योंकि हर स्टेट की चैंपियन टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होने जा रही है. शहडोल संभाग की इस टीम से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
इनसे होगा मुकाबला:शहडोल संभाग की इस टीम का पहला मुकाबला 20 सितंबर को तमिलनाडु से खेला जाएगा, दूसरा मैच मणिपुर से खेला जाएगा. इसके बाद ये टीम लीग मुकाबले में अपने ग्रुप का तीसरा मैच भी खेलेगी, और फिर इसके बाद अगर टीम लीग मैच में क्वालीफाई करती है, तो क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.